भोपाल चार इमली में रात को टहल रहे आईजी से लूट, बाइक सवार अपराधी मोबाइल छीनकर भागे!

391

भोपाल चार इमली में रात को टहल रहे आईजी से लूट, बाइक सवार अपराधी मोबाइल छीनकर भागे!

भोपाल के चार इमली से बदमाश आईजी इंटेलीजेंस आशीष के दो मोबाइल लूट कर ले गए। आईजी अपनी पत्नी के साथ डिनर के बाद टहल रहे थे। वो एक फोन से बात कर रहे थे और दूसरा मोबाइल उनके हाथ में था। तीन बाइक सवार दोनों फोन छीनकर भाग निकले। एक मोबाइल करीब 20 मिनट बाद चूना भट्टी इलाके में पड़ा मिल गया। जाहिर है कि आईजी इंटेलीजेंस के मोबाइल में संवदेनशील जानकारी होंगी और हाई सिक्योरिटी फीचर भी। बदमाशों ने उसे फेंक दिया लेकिन दूसरे मोबाइल का पता नहीं लगा।

राजधानी भोपाल के सबसे पॉश और हाईप्रोफाइल कॉलोनी चार इमली में प्रदेश के आईजी इंटेलीजेंस से दो मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाशों में से दो बदमाशों को भोपाल पुलिस ने पकड़ लिया है। । पुलिस को लूट के बाद भागते हुए बदमाशों का सीसीटीसी फुटेज भी मिल गया है। फुटेज के आधार पर आधा दर्जन बदमाशों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। लूट में शामिल तीसरे बदमाश और आईजी के एक मोबाइल की अभी तलाश की जा रही है।

 

पुलिस के अनुसार आईजी इंटेलीजेंस डॉ. आशीष एक मोबाइल हाथ में लिए हुए थे, जबकि दूसरा मोबाइल दूसरे हाथ से कान में लगाकर बात कर रहे थे। बाइक सवार बदमाश उनका पीछा करते हुए आए और दोनों बदमाशों ने एक साथ उनके दोनों हाथ से मोबाइल लूटकर बाइक में बैठकर एकांत पार्क की तरफ भागे थे।

आईजी इंटेलिजेंस डॉ. आशीष का मोबाइल लूटने के बाद बदमाशों ने एक छात्र का मोबाइल भी लूटा था जिसकी शिकायत उसने पुलिस में दर्ज कराई है। दूसरी लूट की वारदात शहर के शिवाजी नगर में की और वैभव तिवारी नाम के छात्र को अपना निशाना बनाया।