भोपाल की घटना ह्रदय विदारक और असहनीय,सूदखोरी का अवैधानिक काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें – CM शिवराज के निर्देश

776

सूदखोरी का अवैधानिक काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें – CM शिवराज के निर्देश

 

भोपाल: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सूदखोरों -साहूकारों द्वारा मनमाना ब्याज लिए जाने के कारण भोपाल में घटित कल की घटना ह्रदय विदारक और असहनीय है ।

pic 1

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसे गंभीरता से लेते हुए अवैधानिक रूप से सूदखोरी का काम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सूदखोरो साहूकारो की गतिविधियो पर सघन निगरानी रखी जाएगी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्याजखोरों सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि ब्याजखोरों पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। बड़वानी मके उची गांव में जनजाति गोरव दिवस समारोह में पहुंचे सीएम ने मंच से कहा कि जो भी सूदखोर बिना लाइसेंस के ब्याज पर पैसा बांट रहे हैं और ज्यादा ब्याज वसूल रहे हैं वो सुधर जाएं। अगर उनके खिलाफ कोई भी शिकायत आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और सीधे जेल भेजा जाएगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान अवैधानिक तरीके से चल रही साहूकारी और सूदखोरी की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए निवास कार्यालय में आज सुबह बुलाई गई आपात बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने साहूकारी अधिनियम और अनुसूचित जाति ऋण विनियम के प्रावधानो के सम्बंध में चर्चा की।

आगे कहा कि अगर कोई सूदखोर किसी जनजाति के व्यक्ति की जमीन गिरवी भी रखकर उससे अधिक ब्याज वसूलने की कोशिश कर रहा है तो ये भी गलत है और अगर उसकी शिकायत मिली तो सूदखोर पर कार्रवाई तो होगी ही साथ ही उससे जमीन भी वापस दिलाई जाएगी। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान लव जिहाद व धर्मांतरण के खिलाफ प्रदेश में बनाए जा रहे कानून के बारे में बताते हुए कहा कि बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों को भी प्रदेश में नहीं बख्शा जाएगा और कानून बनाकर उन्हें कड़ी से कड़ी सरकार दिलाएगी। सीएम ने मंच से बड़वानी जिले के पाटी के लिए उद्वहन परियोजना की स्वीकृत होने की जानकारी भी मंच से दी और कहा कि इससे पाटी के पहाड़ी इलाकों में भी नर्मदा का जल जल्द ही पहुंच जाएगा।

बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।