
भोपाल: शादी का झांसा देकर लैब टेक्नीशियन से दुष्कर्म, कोलार थाने में केस दर्ज
BHOPAL राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय लैब टेक्नीशियन युवती की शिकायत पर उसके पूर्व प्रेमी नीरज पाटीदार के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, करीब एक साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोस्ती के चलते आरोपी युवक ने शादी का वादा कर युवती से शारीरिक संबंध बनाए। मार्च में वह युवती को अपने घर ले गया, जहां भी दुष्कर्म किया।
आरोप है कि युवक तीन महीने तक शादी का झांसा देता रहा, दुष्कर्म के बाद में उसने शादी से इनकार कर दिया लगातार शोषण का शिकार, परेशान पीड़िता ने बुधवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। कोलार पुलिस प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।





