Bhopal Lokayukta Trap: उपयंत्री 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

20

Bhopal Lokayukta Trap: उपयंत्री 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

Bhopal: भोपाल लोकायुक्त इकाई ने गुरुवार 11 दिसम्बर को गंजवासोदा में बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत लटेरी के उपयंत्री राम गोपाल यादव को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त निर्देशों तथा उप पुलिस महानिरीक्षक लोकायुक्त संगठन भोपाल मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में की गई।

▪️सीसी रोड मूल्यांकन में 40 हजार की मांग, शिकायत पर बनी ट्रैप टीम

▫️आवेदक कन्हैया लाल शर्मा, निलंबित पंचायत सचिव ग्राम पंचायत धीरगढ़, तथा उनके सह आवेदक लाखन सिंह लोधी ने बताया कि ग्राम पंचायत धीरगढ़ में करीब एक माह पहले बनी सीसी सड़क के मूल्यांकन के नाम पर उपयंत्री राम गोपाल यादव द्वारा 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल दुर्गेश राठौर के पास की गई। सत्यापन में रिश्वत मांगना सही पाया गया, जिसके बाद तुरंत ट्रैप टीम गठित की गई।

▪️ड्रीम सिटी कॉलोनी में पकड़ा गया आरोपी

▫️गुरुवार को ट्रैप टीम ने आरोपी के निवास, ड्रीम सिटी कॉलोनी, हतोड़ा, गंजवासोदा (जिला विदिशा) में दबिश दी। यहां आरोपी को आवेदक से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाइयां शुरू कर दी गई हैं।

▪️ट्रैप दल में ये अधिकारी और कर्मचारी रहे शामिल

▫️लोकायुक्त की ट्रैप कार्रवाई डॉ आर के सिंह उप पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में की गई। दल में उप पुलिस अधीक्षक अजय मिश्रा, प्र आर यशवंत ठाकुर, आरक्षक चैतन्य प्रताप सिंह, आरक्षक मनमोहन साहू और चालक अमित विश्वकर्मा शामिल रहे।