Bhopal LS Constituency: मतदान पचियां नहीं बंटने के कारण बिगड़ा गणित!

मतदान प्रतिशत कम होने का एक बड़ा कारण यह भी!

308

Bhopal LS Constituency: मतदान पचियां नहीं बंटने के कारण बिगड़ा गणित!

भोपाल: भोपाल संसदीय सीट में मतदान का काम पूरा होने के बाद अब प्रशासन कम मतदान को लेकर खामियां ढूंढने में जुट गया है। प्रशासन ने इस बार लोकसभा चुनाव में कुल मतदान कराने का टॉरगेट 70 फीसदी रखा था, लेकिन उस लक्ष्य तक वोटिंग नहीं पहुंच पाई है। वहीं, पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में भी इस बार करीब 1.40 फीसदी मतदान इस चुनाव में कम हुआ है। इसके पीछे का कारण मतदाता पर्चियों के नहीं बंटने का कारण सामने आ रहा है।

बताया जा रहा है कि हुजूर, बैरसिया, सीहोर में जहां सबसे ज्यादा मतदान हुआ है, वहां पर यह प्रतिशत और ज्यादा बढ़ सकता था, लेकिन पर्चियों के अभाव में लोगों का अपना नाम ढूंढने में परेशानी उठानी पड़ी। इसी तरह, दक्षिण-पश्चिम, मध्य विधानसभा में कम मतदान के पीछे भी यही कारण सामने आ रहा है। हालांकि अब इस मामले में प्रशासन समीक्षा कर रहा है।

 *मोबाइल ले जाने से किया मना, तो लौटकर नहीं आए मतदाता* 

भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बूथ एजेंटों के अनुसार मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने पर पाबंदी थी, लेकिन कई मतदाता के पास उनके कार्ड नहीं थे। उनके पास मोबाइल में पूरे दस्तावेज थे, लेकिन पाबंदी के कारण जब उनके मोबाइल नहीं ले जाने दिए गए, तो वे मतदाता दोबारा लौटकर वोट डालने नहीं आए। एजेंटों का मानना है कि पिछली बार की तुलना में इस बार लोकसभा चुनाव में 50 हजार से अधिक मतदाता इसी कारण से मतदान नहीं कर पाए। इस मामले में लोगों का कहना है कि जब तकनीकी का दौर इतने आगे बढ़ गया है, तो मोबाइल की पाबंदी को हटाना चाहिए। यदि कोई मतदाता मतदान केंद्र में गड़बड़ी करता है, तो उस पर एक्शन लेना चाहिए।

 *2014 के मुकाबले बढ़ा और 2019 के मुकाबले घटा मतदान प्रतिशत*

बताया जा रहा है कि भोपाल संसदीय सीट में 2019 में कुल 65.65 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। ऐसे में इस बार 70 फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन तेज धूप, मतदाताओं की पर्ची वितरण नहीं होने, मतदान केंद्र दूर होने और मतदाताओं के नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं मिलने के कारण मतदाताओं ने वोट नहीं डाले। इस कारण भोपाल लोकसभा सीट में 2024 में 64.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में भोपाल संसदीय सीट पर कुल 57.75 प्रतिशत मतदान हुआ था।