
Bhopal Metro: मेट्रो के लिये बारिश के बाद होगी आरा मशीनों की दो चरणों में शिफ्टिंग
भोपाल। राजधानी में अब बारिश के बाद आरा मशीनों की शिफ्टिंग हो पाएगी क्योंकि इसके लिये छोटा रातीबड़ में विकास का काम पूरा नहीं हो पाया है। मेट्रो की आॅरेंज लाइन में दूसरे चरण का काम आरा मशीनों की शिफ्टिंग न होने के कारण अटक गया है। गौर तलब है कि लंबे समय से भोपाल में आरा मशीनों को स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है। यह मेट्रो रूट के लिए बाधा बनी हुई आरा मशीनों को हटाने के लिए एक पहल है।
क्या स्थिति
बरखेड़ी फाटक से भारत टॉकीज तक मेट्रो रूट पर 108 आरा मशीनें हैं, जो मेट्रो के काम में बाधा डाल रही हैं। इनमें से 105 आरा मशीनों को एयरपोर्ट रोड स्थित छोटा रातीबड़ में स्थानांतरित किया जाना है। पहले चरण में बरखेड़ी में 46 मशीनें अगस्त तक शिफ्ट की जाएंगी। छोटा रातीबड़ में 18 एकड़ भूमि आरा मशीनों के लिए रोड और शेड बनाने का काम चल रहा है लेकिन उसकी स्पीड बहुत स्लो है। इस साल के अंत तक 105 आरा मशीनों को छोटा रातीबड़ में स्थानांतरित किया जाएगा, जो कि दो चरणों में होगा





