Bhopal Metro Train: सेफ्टी टेस्टिंग के बाद तय होगी भोपाल मेट्रो की आगे की राह, अक्टूबर में कमर्शियल रन होगा

311

Bhopal Metro Train: सेफ्टी टेस्टिंग के बाद तय होगी भोपाल मेट्रो की आगे की राह, अक्टूबर में कमर्शियल रन होगा

भोपाल। भले ही इंदौर में मेट्रो शुरू हो गयी हो लेकिन भोपाल भी अब इस मामले में एक कदम आगे बढ़ा है। भोपाल मेट्रो टेस्टिंग में पास हो गयी है और इसके भोपाल में अक्टूबर-नवंबर तक कमर्शियल रन की तैयारी तेज हो गयी है।

भोपाल मेट्रो के लिए रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आॅगेर्नाइजेशन (RDSO) की टीम बुलाई गई है। इसके लिए सभी डॉक्युमेंट्स सब्मिट किए जा चुके हैं। इसके बाद कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी टीम इंस्पेक्शन करेगी। टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद लोग मेट्रो में सफर कर सकेंगे। इस पूरी प्रोसेस में 4 से 5 महीने लग सकते हैं। इसी बीच मेट्रो के बाकी बचे 3 स्टेशन- एम्स, डीआरएम तिराहा और अलकापुरी के काम भी पूरे किये जा रहे हैं।

*कहां से कहां तक* 

भोपाल में मेट्रो का पहला रूट एम्स से करोंद तक 16.05 किलोमीटर लंबा है। इसमें से 6.22 किमी एम्स से सुभाष नगर के बीच का काम प्रायोरिटी कॉरिडोर के रूप में 2018 में शुरू हुआ था। सुभाषनगर से आरकेएमपी स्टेशन तक काम पूरा हो गया है। इसके आगे अलकापुरी, एम्स और डीआरएम मेट्रो स्टेशन तक ट्रैक का काम हो चुका है और मेट्रो यहां तक पहुंच चुकी है। वहीं, दोनों स्टील ब्रिज की लोड टेस्टिंग भी की जा चुकी है।