Bhopal MP: प्रत्याशी के विरुद्ध नामांकन भरने वाले नाम वापस नहीं लेंगे तो होगा एक्शन

BJP ने 2 टिकट काटे, एक बदला

1917

भोपाल: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि पार्टी से बागी नेताओं ने अगर नामांकन भरा है तो वापस ले लें
अन्यथा उनके विरुद्ध पार्टी के संविधान के आधार पर कार्रवाई होगी। उन्होंने भोपाल नगर निगम के पार्षद पद के लिए दिए गए 2 टिकट वापस लेने का ऐलान भी किया और कहा कि अपराधिक छवि वाले लोगों को पार्टी टिकट नहीं देगी। इंदौर में दिया गया ऐसा ही टिकट वापस लिया जा चुका है। उन्होंने भोपाल नगर निगम के

वार्ड 40 से सट्टा किंग बाबू मस्तान की पत्नी मसर्रत और वार्ड 44 से प्रत्याशी बनाये गए बदमाश भूपेंद्र उर्फ पिंकी भदौरिया का टिकट काटने की जानकारी मीडिया को दी। उधर बीजेपी ने भोपाल में होल्ड की गई 6 पार्षद प्रत्याशियों के नाम की सूची आज जारी कर दी है। इस सूची में एक टिकट वार्ड 49 से बदला गया है। यहाँ अब बाबूलाल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।

आज जारी सूची में वार्ड 20 से पूजा शर्मा, 28 से किशन सूर्यवंशी, 29 से राजेंद्र राठौर, 46 से आसाराम शर्मा, 57 से सुरेंद्र बाडिका और वार्ड 66 से संतोष शर्मा उम्मीदवार बनाये गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में टिकट बदले जाने के मामले में अपील समिति द्वारा निर्णय लिए जा रहे हैं। अपील समिति के फैसलों के आधार पर कैंडिडेट्स के टिकट बदले गए हैं और यह काम अभी चल रहा है। इस मौके पर अपन समिति के सदस्य भगवानदास सबनानी और विनोद गोटिया भी मौजूद रहे।

इसके पहले पूर्व एमआईसी सदस्य भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष शंकर मकोरिया का फार्म वार्ड नंबर 33 से और 28 से जमा होने के कारण वार्ड 28 से निरस्त किया गया। पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता मकोरिया को वार्ड 28 से टिकट चाहते थे लेकिन पार्टी ने यहां से किशन सूर्यवंशी का नाम घोषित कर दिया।