Bhopal MP: लोकायुक्त पुलिस ने ₹8500 की (रिश्वत)Bribe लेते Sub Inspector को रंगे हाथों पकड़ा

757
Bhopal News

Bhopal MP: लोकायुक्त पुलिस ने आज मिसरोद थाने के Sub Inspector प्रकाश राजपूत को ₹10000 की रिश्वत (bribe) लेते रंगे हाथों पकड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक मसूद अली पिता स्वर्गीय मोहसीन अली निवासी रेतघाट तलैया द्वारा दिनांक 23.08.2021 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल को शिकायत की कि मेरे भतीजे का दिनांक 09.08.2021 होशंगाबाद रोड आशिमा मॉल के पास कुछ लड़कों से विवाद हो गया था जिसकी रिपोर्ट मिसरोद थाने पर दर्ज हुई थी। सामने वाली पार्टी ने भी काउंटर केस किया था।

Also Read : Ratlam MP:मामला करोड़ों रुपए की ठगी का,आखिर निशित ने किया आत्मसमर्पण,एक IPS क्यों ले रहे रुचि

मिसरोद थाने के उप निरीक्षक श्री प्रकाश राजपूत मेरे भतीजे को गिरफ्तार नहीं करने व जमानत देने के एवज में ₹10000 की रिश्वत (bribe)  की मांग कर रहे हैं।

Bhopal MP

शिकायत के सत्यापन के उपरांत दिए गए तथ्यों की पुष्टि होने पर आज दिनांक 24.8.2021 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लोकायुक्त टीम द्वारा आरोपी Sub Inspector प्रकाश सिंह राजपूत के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित 2018 में प्रकरण पंजीबद्ध कर ट्रैप कार्यवाही आयोजित कर प्रकाश राजपूत को 8500 रुपए की रिश्वत (bribe) लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। अभी कार्यवाही जारी है !

Also Read: Ratlam MP:मामला करोड़ों रुपए की ठगी का,आखिर निशित ने किया आत्मसमर्पण,एक IPS क्यों ले रहे रुचि