Bhopal Municipal Corporation Selected For Earth Day Network Star Leadership Award

शत-प्रतिशत घरों से कचरा कलेक्शन के लिये नगर निगम को मिला अवार्ड

801

भोपाल : पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था अर्थ डे नेटवर्क इंडिया ने भोपाल नगर निगम को अर्थ डे नेटवर्क स्टार म्यूनिसिपल लीडरशिप अवार्ड के लिये चुना है।

भोपाल नगर निगम को यह अवार्ड डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में प्रशंसनीय कार्य के लिये दिया गया है। डोर-टू डोर कलेक्शन के माध्यम से शत-प्रतिशत घरों से कचरा कलेक्शन किया जाकर शहर को स्वच्छ बनाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है।

Bhopal Municipal Corporation Selected For Earth Day Network Star Leadership Award

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष वैश्विक अर्थ डे की थीम “इन्वेस्ट इन अवर प्लानेट” है जिसके तहत उद्योगों, सरकारों एवं नागरिकों द्वारा पृथ्वी को और अधिक स्वच्छ, हरियालीयुक्त एवं कम प्रदूषित प्लानेट बनाने की दिशा में प्रयास करने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। भोपाल नगर निगम द्वारा शत-प्रतिशत कचरा कलेक्शन कर बायोडिग्रेडेबल एवं नॉन बायोडिग्रेडेबल कचरा अलग-अलग कर रिसाइकल कर अर्थ डे की इस वर्ष की थीम के अनुसार पृथ्वी के पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है।

यह पुरस्कार नगर निगम कमिश्नर श्री केवीएस चौधरी कोलसानी को अर्थ डे पर 22 अप्रैल को दिया जाएगा।