भोपाल-नागपुर नेशनल हाइवे 46- तवा नदी पर प्रदेश का पहला वैली ब्रिज लोकार्पित

इटारसी। आज दोपहर में भोपाल नागपुर नेशनल हाइवे 46 पर सुकतवा में तवा नदी पर बने प्रदेश के पहले वैली ब्रिज का लोकार्पण,समारोह पूर्वक किया गया। सेना की 102 वी सी इंजीनियरिंग रेजीमेंट ने 80 फुट लंबे व 3.2 मीटर चौड़ाई के इस ब्रिज को 3 दिन में बनाया है।
आज विधायक प्रेमशंकर वर्मा,कलेक्टर नीरज सिंह, सेना के एरिया कमांडर सहित प्रमुख अधिकारी,नपा इटारसी अध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम इटारसी मदनसिंह रघुवंशी, एस डी ओ पी महेंद्र चौहान, कई प्रमुख जनप्रतिनिधि,ब्यूरोक्रेट्स,इटारसी व केसला आदि आसपास के ग्रामीण अंचलों के कई सामाजिक,खेल,संगठनों के सदस्यगण,गणमान्य नागरिक गण, बड़ी संख्या में सेना के शिल्पकारों के सम्मान के लिए उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2022 08 31 at 4.41.41 PM

जिला हाकी संघ ने हाकियां व तिरंगे झंडों को लहराते हुए ऐतिहासिक स्वागत किया। उन्होंने बाद में 10 हाकी स्टिक भी सेना को भेंट की। उदघाटन का रिबन काटने के बाद सबसे पहले सेना की एक जिप्सी गाड़ी को वैली ब्रिज से निकाला गया।

यह ब्रिज टूटे हुए ब्रिज की जगह ही,40 टन की भार क्षमता के वाहनों के लिए चालू किया गया है। हालांकि इसकी भार क्षमता 70 टन अनुमानित है,पर परीक्षण के बाद ही फिर बाद में इस संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा। आज बड़ी संख्या में इटारसी के गणमान्य जन सेना के इस विलक्षण कार्य हेतु उसका अभिनंदन करने पहुंचे।