Bhopal News: 2 आरोपियों ने किसान को लगाया 8 करोड़ रुपए का चूना,12 साल पुराने मामले में प्रकरण दर्ज

220
Fraud

Bhopal News: 2 आरोपियों ने किसान को लगाया 8 करोड़ रुपए का चूना, 12 साल पुराने मामले में प्रकरण दर्ज

भोपाल: राजधानी के शाहजहांनाबाद थाना इलाके में प्रॉपर्टी डीलिंग व बिल्डिरशिप का काम करने वाले दो व्यक्तियों द्वारा एक किसान से 8 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों के बीच परी बाजार स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में अनुबंध भी हुआ था। अनुबंध के तहत जमीन पर प्लॉट काटे जाने थे, इनको बेचने के बाद जो भी फायदा होता उसे भी साझीदारों के बीच बांटने की बात तय हुई थी।

बाद में दोनों प्रॉपर्टी डीलर ने सारे प्लॉट दिए और किसान को राशि नहीं दी। यह मामला 2012 का है। पिछले दिनों जब मामले की शिकायत पुलिस को की गई, तो पुलिस ने जांच के बाद गबन और ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।

शाहजहांनाबाद पुलिस ने बताया कि उत्तम सिंह रघुवंशी चूनाभट्टी इलाके में रहते हैं। वे खेती-किसानी करते हैं इसके साथ ही वे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी किया था। वर्ष 2012 में उन्होंने मनीष वर्मा व युगल किशोर नाम के प्रॉपर्टी डीलर व बिल्डर से कोलार स्थित दो एकड़ जमीन का सौदा किया था। यह जमीन रघुवंशी की थी।

परी बाजार स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में हुए अनुबंध में यह तय हुआ कि 8 करोड़ रुपए की इस जमीन का डेवलपमेंट मनीष वर्मा व युगल किशोर करेंगे। इस जमीन पर प्लॉट काटे जाने थे। बाद में प्लाटिंग से जो भी मुनाफा होता, वह तीनों में बांट लिया जाता। तय समय पर दोनों ने अपना काम नहीं किया और रघुवंशी से कहा कि आप यह जमीन हम लोगों को बेच दो। रघुवंशी जमीन बेचने को भी तैयार हो गए। इसके लिए भी उन्होंने अनुबंध कर लिया।

इस अनुबंध में यह तय हुआ था कि जब दोनों 8 करोड़ रुपए दे देंगे, तो जमीन की रजिस्ट्री करा दी जाएगी। इस बार भी मनीष और युगल किशोर ने जालसाजी की। उन्होंने अनुबंध पत्र के आधार पर ही पैसे दिए बगैर प्लॉट बेचना शुरू कर दिए। उन्होंन करीब डेढ़ करोड़ रुपए में दो प्लॉट बेच भी दिए। यह प्लॉट माडगेज के थे, जिसे कोई भी नहीं बेच सकता था। पूरा फजीवाड़ा सामने आने के बाद मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों को की गई थी। इस शिकायत के आधार पर ही पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।