Bhopal News: प्रशासन ने बैरागढ़ में 8 करोड़ की लागत की शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई

1335

भोपाल: कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर बैरागढ़ भोपाल के अंतर्गत 0. 2 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।

एसडीएम बैरागढ़ मनोज उपाध्याय ने बताया कि उक्त भूमि पर पक्का मकान , टीन शेड का निर्माण कर अवैध कब्जा किया गया था। नजूल की भूमि पर अतिक्रमण किया गया था।

इस भूमि पर 8 लोगों द्वारा पक्का कंस्ट्रक्शन कर अवैध रूप से कब्जा जमाया था जिसकी जांच की गई , जांच उपरांत पाया गया कि उक्त भूमि नजूल के अंतर्गत आती है । इस संबंध में नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे किंतु उक्त निर्देश पर कब्जा करने वालो ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई ।

इस पर प्रकरण दर्ज किया गया और आज नगर निगम और पुलिस वालों की सहायता से 8 करोड की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया है और निर्मित भवन सहित उक्त निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है ।

उक्त नजूल की भूमि पर लोगों द्वारा पक्का निर्माण किया गया था कुछ लोगों ने और बाउंड्री वाल की गई जिस पर जेसीबी मशीन के द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त अतिक्रमण को पूरी तरह से हटा दिया गया है और उक्त भूमि पर शासकीय भूमि का बोर्ड भी लगाया गया है इस कार्रवाई में तहसीलदार गुलाब सिंह, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी,पुलिस बल के साथ कार्रवाई को पूर्ण किया गया।