Bhopal News: ईदगाह पर तकरीबन 1.25 लाख नमाज़ियों ने अता की ईद उल फितर की नमाज़

1263

भोपाल: भोपाल में 2 साल बाद आज ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज़ अता की गई। तकरीबन सवा लाख नमाज़ियों ने नमाज़ अता की। इस मौके पर देश दुनिया के अमन चैन की दुआ मांगी गई।

ज्ञात रहे कि पिछले 2 सालों से कोरोना के चलते सामूहिक नमाज अता नहीं की जा सकी थी। इस साल, 2 साल बाद सामूहिक रूप से ईद उल फितर की नमाज़ अता की गई।