Bhopal News: मध्‍यप्रदेश विधान सभा का बजट सत्र 7 मार्च से

525
MP Budget 2022

Bhopal: मध्‍यप्रदेश की पंद्रहवीं विधान सभा का आगामी बजट सत्र सोमवार, 7 मार्च से आरंभ होकर शुक्रवार, 25 मार्च, 2022 तक चलेगा, राज्‍यपाल महोदय द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा आज जारी की गई।

विधान सभा के इस 19 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 13 बैठकें होंगी। सत्र की शुरूआत राज्‍यपाल महोदय के अभिभाषण से होगी। इस दौरान आगामी वित्‍तीय वर्ष 2022-2023 का बजट प्रस्‍तुत होगा तथा शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किये जायेंगे।

इस सत्र हेतु विधान सभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं प्राप्‍त होने की अंतिम तिथि 23 फरवरी तथा अशासकीय संकल्‍पों की सूचनाएं 24 फरवरी, 2022 तक प्राप्‍त की जावेंगी। जबकि स्‍थगन प्रस्‍ताव, ध्‍यानाकर्षण प्रस्‍ताव तथा नियम 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधान सभा सचिवालय में दिनांक 28 फरवरी, 2022 से कार्यालयीन समय में प्राप्‍त की जाएंगी।

उल्‍लेखनीय है कि मध्‍यप्रदेश की पन्‍द्रहवीं विधान सभा का यह एकादश सत्र होगा।