Bhopal News: कलेक्टर की नई पहल, हर गुरूवार को होंगे राजस्व ‍शिविर, मौके पर ही समस्याओं का निराकरण

1022

भोपाल : कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए अनूठी पहल की है। अब प्रत्येक गुरूवार को जनसुनवाई की तर्ज पर 2 घंटे का राजस्व शिविर लगाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि तहसीलदार से लेकर कलेक्टर तक इस शिविर में नागरिकों की राजस्व संबंधी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करेंगे। यह शिविर भोपाल जिले के सभी राजस्व न्यायालयों में लगेंगे।

कलेक्टर श्री लवानिया ने बताया कि यह शुरूआत तत्काल इसी गुरूवार यानि 19 मई से ही होगी।

उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पूरी गंभीरता से शिविर का संचालन करें और नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करें।