Bhopal News: बोट क्लब पर युवक युवती की लाश मिली! पुलिस जांच में जुटी

286
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Bhopal News: बोट क्लब पर युवक युवती की लाश मिली! पुलिस जांच में जुटी

भोपाल: भोपाल के बोट क्लब पर आज सुबह युवक युवती की लाश मिली है।
श्यामला हिल पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शवों को निकाला गया।

गोताखोर ने खुदकुशी की संभावना व्यक्त की है। युवती की पहचान प्रिया साहू विश्वकर्मा नगर भोपाल के रूप में हुई है। पुरुष के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। प्राप्त जानकारी अनुसार यह युवक सतना का बताया जा रहा है।

पुलिस कर्मियों ने गोताखोर के सहारे शवों को एंबुलेंस में रखवाकर हमीदिया रवाना किया।मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी है।
पूरा विवरण आना अभी बाकी है!मामला खुदकुशी है या प्रेम प्रसंग का या कुछ और पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा।