Bhopal News: गायों की मौत: कलेक्टर ने गौशाला निरीक्षण के बाद दिए जांच के आदेश, संस्था पर FIR

गौ-शाला संचालक को हटाया,प्रबंधन का जिम्मा जनपद बैरसिया को सौंपने के निर्देश

1038

Bhopal: कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बैरसिया में गौ-शाला का निरीक्षण किया और गायों की मौतों के विषय पर संज्ञान लेते हुए गौ-शाला संचालक को तुरंत हटाने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही गौ-शाला का रिसीवर जनपद सीईओ बैरसिया को बनाया गया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर एसडीएम बैरसिया ने गौ शाला संस्था के विरुद्ध लापरवाही पर एफआईआर दर्ज कराई है।

कलेक्टर श्री लवानिया ने पशु पालन विभाग को निर्देश दिए कि सभी जीवित गायों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए और कोई विशेष बीमारी के लक्षण मिलने पर विशेष उपचार की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए की गायों की मौत का कारण जानने के लिए कुछ गायों के शवों का परीक्षण कराया जाए।

कलेक्टर श्री लवानिया के साथ जिला पंचायत सीईओ श्री विकास मिश्रा, जनपद सीईओ और स्थानीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने पशु पालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में सभी गौ-शालाओं का निरीक्षण किया जाए।

गायों के आहार की व्यवस्था के लिए भी अधिकारी इसका परीक्षण करें और स्थानीय लोगों को जोड़कर इसकी व्यवस्था सुचारू बनाए। सभी गौ शालाओं में गायों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष शिविर लगाए। गायों की आकस्मिक मौत होने पर तुरंत इसकी जांच करें और इसकी सूचना संबंधित एसडीएम को सौंपे।

कलेक्टर को आज भोपाल के बैरसिया में संचालित गोशाला में कई गायों की मौत की सूचना मिली थी। बताया गया है कि इसका संचालन एक बीजेपी नेत्री द्वारा किया जाता है।