Bhopal News: 6 बदमाशों को जिला बदर के आदेश

1115

Bhopal News: 6 बदमाशों को जिला बदर के आदेश

Bhopal: अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा 6 बदमाशों/आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर के आदेश पारित किये गये है।

निम्न बदमाशो का हुआ जिला बदर आदेश पारित-

1- अनावेदक छोटू तांबोली उर्फ तलवार पिता श्री सुरेश तांबोली उम्र 24 साल निवासी म.नं. 540 बरगद के पेड़ के पास बागमुगालिया थाना बाग सेवनिया भोपाल का वर्ष 2019 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है।

अनावेदक बदमाश के विरूद्ध आम जनता के साथ गाली गलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, अवैध हथियार रखने जैसे 8 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध है।

2-अनावेदक योगेश यादव पिता रामचरण यादव उम्र 35 वर्ष निवासी म0नं0 62 हताईखेड़ा पठार आनंद नगर पिपलानी, भोपाल का वर्ष 2017 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है।

अनावेदक बदमाश के विरूद्ध आम लोगों से घर के अन्दर घुसकर गंदी-गंदी गाली गलौच करना, मारपीट कर अड़ीबाजी करना, तोड़फोड़, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करना, अवैध शराब बेचना, छुरी लेकर चलना, सट्टा खिलाना जैसे 14 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध है।

3-उमर उर्फ बच्चा पिता मो0 शफीक उम्र 23 साल निवासी-म.नं. 46 टोलवाली मस्जिद के पास तलैया, भोपाल का वर्ष 2015 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है।

अनावेदक बदमाश के विरूद्ध हत्या, डकैती का प्रयास, आम जनता के साथ गाली गलौच व मारपीट कर जान से मारने
की धमकी देने, अवैध हथियार रखने, बलात्कार, छेड़छाड करने जैसे 13 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध है।

4- अनावेदक अभिषेक पाठक पिता स्व. राजीव पाठक उम्र 30 साल निवासी एल.आई.जी.-3, 60-डी साकेत नगर, भोपाल का वर्ष 2019 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है।

अनावेदक बदमाश के विरूद्ध गाली गलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, अड़ीबाजी, अवैध मादक पदार्थ (गाॅंजा) का व्यापार करने, शासन के आदेश का उल्लंघन करना जैसे 6 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

5-अनावेदक दुर्गेश यादव उर्फ जीतू पिता शंकरलाल उम्र 25 साल निवासी दुर्गा चैक के पास कोलार रोड, भोपाल, का वर्ष 2014 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है।

अनावेदक बदमाश के विरूद्ध हत्या का प्रयास, अड़ीबाजी, बलवा, तोड़फोड, गाली गुप्तार व मारपीट कर जान से मारने की धमकी, अवैध आगनेय शस्त्र रखने जैसे 13 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध है।

6-अनावेदक शैलू उर्फ शैलेष कंजर पिता स्व. लल्ला कंजर जाति कुचबंदिया उम्र 36 साल निवासी म.नं. 07 नई बस्ती बागसेवनिया, भोपाल का वर्ष 2018 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है।

अनावेदक बदमाश के विरूद्ध लूट, डकैती की तैयारी, चोरी, गाली गलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, बलवा, अड़ीबाजी,छेड़छाड़, अवैध हथियार रखने, अवैध मादक पदार्थ शराब का व्यापार करने जैसे 38 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध है।