Bhopal News: नशा मुक्ति अभियान, 19 हुक्का लाउंज संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही

551

भोपाल : नशा मुक्ति के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत भोपाल पुलिस द्वारा शनिवार को कुल 19 हुक्का लाउंज संचालकों के खिलाफ कोटपा (Cotpa) एक्ट की कार्रवाई की है।कार्यवाही में 20 लोंगो के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने पर न्यायायलीन कार्यवाई की गई तथा अवैध शराब रखने वाले 7 लोगों के विरुद्ध आबकारी ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 49 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाही की गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट की कार्रवाई की गई एवं नशा मुक्ति जागरुकता अभियान के तहत 13 स्थानो पर जन संवाद कार्यक्रम किये गये।