Bhopal News: विभागीय परीक्षा से पदोन्नति की तैयारी में जुटे प्रमोशन से वंचित इंजीनियर

784

भोपाल: प्रमोशन में रिजर्वेशन विवाद के चलते पदोन्नति से वंचित कर्मचारियों और अधिकारियों को विभागीय परीक्षा के जरिये पदोन्नति देने के लिए लोक निर्माण विभाग ने परीक्षा का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस परीक्षा के लिए विभाग द्वारा सूचना जारी करने के बाद प्रदेश भर के हजारों इंजीनियर और लिपिक परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। मई में तीन दिन तक चलने वाली इस परीक्षा में पास होकर पदोन्नति पाने की उम्मीद में कर्मचारियों, इंजीनियरों ने कुछ समय के लिए विभागीय कार्यों से अवकाश लेने की भी तैयारी की है।

लोक निर्माण विभाग के परियोजना संचालक परियोजना क्रियान्वयन इकाई, सभी मुख्य अभियंता, अतिरिक्त परियोजना संचालक, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, संभागीय परियोजना यंत्री (पीआईयू) को प्रमुख अभियंता कार्यालय की ओर से इसको लेकर पत्र भेजे गए हैं। इसमें कहा गया है कि विभाग में सिविल, विद्युत एवं यांत्रिकी विंग के सहायक यंत्री और उपयंत्री की विभागीय परीक्षा का आयोजन 21 मई को दो पाली में किया जाएगा।

इसके लिए विभाग के परिक्षेत्रीय मुख्यालय परीक्षा केंद्र रहेंगे और वहां के अधीक्षण यंत्री परीक्षा के लिए नोडल अफसर होंगे। इसके लिए प्रदेश के सभी कार्यालयों से 14 अप्रेल तक आवेदन मांगे गए हैं। परीक्षा देने वाले इंजीनियर को यह भी बताना होगा कि उसके द्वारा पूर्व में कोई विभागीय परीक्षा दी गई है या नहीं, साथ ही वर्तमान में वह किस विषय की परीक्षा देना चाहते हैं, ये भी बताना होगा। यह परीक्षा सिविल इंजीनियरिंग, विद्यूत एवं यांत्रिकी इंजीनियरिंग और लेखा विषय में ली जाएगी। इसी तरह वरिष्ठ लिपिकीय विभागीय परीक्षा में आवेदकों की संख्या अधिक होने की स्थिति को देखते हुए 21 से 23 मई तक दो पाली में परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है।