Bhopal News: मानव अंग केस में नरबलि की आशंका, ASP बोली ऐसा कुछ नहीं

169

Bhopal News: मानव अंग केस में नरबलि की आशंका, ASP बोली ऐसा कुछ नहीं

भोपाल: कोलार रोड पुलिस ने डी-मार्ट के पास साउथ एक्सटेंशन के एक विवादित प्लॉट में भरे पानी में मिले मानव अंग मामले में अब नरबलि की आशंका जताई जा रही है। हालांकि ASP ने इस बात से इंकार किया है।

पुलिस का कहना है कि अब जो अंग गायब हैं, उसको लेकर सर्चिंग की जा रही है। पुलिस का दावा है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक मानव अंगों का पता मंगलवार शाम को चला था। प्लॉट में और भी मानव अंग होने की आशंका थी, इस पर पुलिस ने हाथ और पैर बरामद किए थे। पुलिस को सिर और धड़ नहीं मिला था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि खाली पड़े प्लॉटों में अन्य अंगों को लेकर सर्चिंग की जा रही है। जिससे पुलिस को धड़ और सिर मिल सकें।
ASP अंजलि रघुवंशी ने बताया कि गुमशुदगी के मामलों को भी खंगाला जा रहा है। उम्मीद है कि आसपास के क्षेत्र में शव के अन्य अंग मिल सकते हैं। इसलिए डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली जा रही है। नरबलि जैसा एंगल अभी सामने नहीं आया है, इसलिए उस एंगल पर जांच नहीं की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।