Bhopal News: फर्जी बैंक गारंटी प्रस्तुत कर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, NPCC के साथ 10.12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला

509

Bhopal News: फर्जी बैंक गारंटी प्रस्तुत कर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, NPCC के साथ 10.12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला

भोपाल: क्राइम ब्रांच भोपाल ने फर्जी बैंक गारंटी प्रस्तुत कर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी श्री तिरूपति कंस्ट्रक्शन के प्रोपराईटर के मालिक द्वारा फर्जी बैंक गारंटी प्रस्तुत कर धोखाधड़ी करता था।

बताया गया है कि इस कंपनी के मालिक द्वारा बैंक गारंटी का कूटकरण कर असल के रूप में उपयोग कर NPCC के साथ 10.12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। आरोपी बैंक गारंटी के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार करता था। आरोपी करीब दो साल से फरार चल रहा था।

पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम द्वारा 420 के अपराध में फरार चल रहे फरार आरोपी को पकडने मे सफलता प्राप्त की है।

क्राइम ब्रांच की टीम को आवेदक एम ए मंसूरी जोनल मैनेजर एनपीसीसी क्षेत्रीय कार्यालय बी 29 राजदीप रायल महाकाली सोसायटी त्रिलंगा शाहपुरा भोपाल व्दारा प्रस्तुत शिकायत प्राप्त हुई। आवेदक व्दारा श्री तिरूपति के प्रोपराईटर नितिन सुभाष शर्मा व्दारा फर्जी बैंक गारंटी प्रस्तुत कर धोखाधड़ी करने के संबंध में दिया गया आवेदन में संलग्न दस्तावेजो के अवलोकन पर NPCC एवं श्री तिरूपति कंस्ट्रक्शन के मध्य 14.09.2018 को आईटीआई जबलपुर, आईटीआई रीवा, आईटीआई शहड़ोल के निर्माण का कार्य 113.4 करोड़ रुपये में करने का अनुबंध हुआ था।

अनुबंध के अनुसार श्री तिरूपति को उक्त राशी का 5 प्रतिशत परफार्मेन्स बैंक गारंटी के रूप में NPCC को देना था जो UNITED BANK OF INDIA DHARAMPETH BRANCH NAGPUR, UCO BANK GONDEGAON BRANCH GONDEGAON NAGPUR के माध्यम से दिया था जिनकी वैध्यता समाप्त होने पर श्री तिरूपति 1. बैंक गारंटी नंबर यूको / गोंडेग /राशि 1,86,78,270.00 रु, 2. बैंक गारंटी नंबर यूको/गोडेग/राशि 1,32,40,366.00. रु, 3. बैंक गारंटी नंबर यूको/ गोडेग/ राशि 1,28,27,439.00. रु यूको बैंक के उपरोक्त सभी बीजी को दिनांक 04.05.2021 नई बैंक गारंटी दी गई थी। उपरोक्त सभी बैंक गारंटियों को एनपीसीसी व्दारा चेक कराये जाने पर संबंधित बैंकों द्वारा उल्लेखित बैंक गैरन्टियां बैंको से जारी नहीं होना लेख किया है एवं बैकं गारंटियाँ फर्जी होना लेख किया है।

इस प्रकार श्री तिरूपति कंस्ट्रक्शन के मालिक नितिन सुभाष शर्मा द्वारा बैंक गारंटी का कूटकरण कर असल के रूप में उपयोग कर एनपीसीसी के साथ 10.12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी किया जाना पाया गया जो प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420, 467, 468, 471, भादवि. के तहत दण्डनीय पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

दौराने विवेचना फरार आरोपी को तकनीकी आधार पर आरोपी सुभाष नितिन शर्मा की तलाश में नागपुर पहुँचकर जो शहर नागपुर के सोमरवाड़ा इलाके के पास मिला जिसे उसके अपराध की जानकारी देकर गिरफ्तार किया गया जिसे जेआर तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो वर्तमान में केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूध्द है।

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी-

आरोपी का नाम, पता, योग्यता व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड

1 नितिन सुभाष शर्मा पिता स्व.सुभाष शर्मा उम्र-43 साल नि.फ्लेट न.1203 केपीटल हाइट्स मेडिकल स्टोर नागपुर बी कॉम ठेकेदारी अप. क्र. 169/21 धारा 420, 467, 468, 471 थाना क्राइम ब्रांच

मुख्य भूमिका-

थाना प्रभारी अशोक मरावी, निरी.सुशील मेहर, उनि.सुरज रंधावा, आर.ऋषिकेश त्यागी, आर. सलमान, आर, शिवप्रताप, म.आर.मनीषा राठौर।