Bhopal News: पेट्रोल पंप पर कम मिले ईंधन तो करें यहां पर सीधी शिकायत

530

Bhopal News: पेट्रोल पंप पर कम मिले ईंधन तो करें यहां पर सीधी शिकायत

भोपाल। राजधानी में आम उपभोक्ताओं के साथ खुलेआम होने वाली ठगी को रोकने के लिए नापतौल विभाग ने एक टोल-फ्री नंबर जारी किया है। इस पर भोपाल के लोग अब सीधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। भोपाल जिला प्रशासन के अनुसार नापतौल को लेकर अगर किसी दुकानदार द्वारा कम तौल कर सामग्री दी जा रही है, तो उसकी शिकायत लोग सीधे 9111322204 कर सकते हैं। इस नंबर पर वॉट्सअप की सुविधा भी उपलब्ध है।

ऐसे में इस नंबर पर शिकायतें विभाग के पास रिकार्ड के तौर पर भी जमा रहेंगी। राजधानीवासी पेट्रोल पंप पर र्इंधन कम मिलने, मिठाई दुकानों में कम तौल सहित सब्जी मंडी सहित अन्य तौल संबंधी शिकायतें सीधी कर सकते हैं। राजधानी में सबसे ज्यादा शिकायतें पेट्रोल पंप पर कम ईधन देने की आती हैं। ऐसे में शिकायत करने पर तत्काल एक्शन होगा।