Bhopal News: DB मॉल के सामने करोड़ों की बेशकीमती जमीन औने-पौने में बेचने की तैयारी में, केवल 71 करोड़ रखी कीमत

770

Bhopal News: DB मॉल के सामने करोड़ों की बेशकीमती जमीन औने-पौने में बेचने की तैयारी में, केवल 71 करोड़ रखी कीमत

भोपाल: राजस्व विभाग एमपी नगर में डीबी मॉल के सामने करोड़ों की बेशकीमती जमीन औने-पौने में बेचने की तैयारी में है।
एमपी नगर में डीबी मॉल के ठीक सामने स्थित गुरुदेव गुप्त तिराहे से लगी हुई बेशकीमती जमीन लंबे समय से अनुपयोगी पड़ी हुई है। मध्यप्रदेश राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कंपनी इस जमीन को बेचने जा रही है। राजस्व विभाग की एमपी नगर के प्लाट नंबर आठ स्थित इस जमीन को बेचने के लिए कंपनी ने ई टेंडर पोर्टल के जरिए नीलामी की बोली आमंत्रित की है।
सबसे खास बात यह है कि एमपी नगर में 5 हजार 130 वर्गमीटर लंबी-चौड़ी यह जमीन सौ करोड़ से अधिक कीमत की है लेकिन लोक परिसम्पत्ति विभाग ने इसकी रिजर्व प्राइज केवल 70 लाख 79 हजार रुपए रखी है। इसके बाजू की जमीन भी लोक परिसम्पत्ति विभाग ने काफी कम दरों पर बेच दी है। अब इससे लगी हुई जमीन का यह टुकड़ा भी काफी कम दरों पर बेचने की तैयारी है। डीबी मॉल के ठीक सामने की यह जमीन पार्किंग के हिसाब से काफी उपयोगी है। एमपी नगर में पार्किंग स्पेस की काफी कमी है। डीबी मॉल के भीतर पार्किंग की दरें भारी-भरकम रखी गई है जिसके चलते डीबी मॉल के सामने खाली जमीन पर कई अवैधानिक पार्किंग संचालित की जा रही है। डीबी मॉल में जाने वाले, एमपी नगर में आने वाले यहां वाहन खड़े करके जाते है क्योंकि यहां की दरें मॉल की दरों से काफी कम है। राज्य सरकार चाहे तो यहां बहुमंजिला पार्किंग बनाकर इससे अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकती है। लेकिन इसे निजी कंपनियों, चहेते व्यापारियों को बेचने की तैयारी है। 22 जून से 17 जुलाई तक कंपनी ने अपनी आफिशियल वेबसाइट पर प्रस्ताव आॅनलाईन आमंत्रित किए है। 17 जुलाई तक प्रस्ताव जमा किए जा सकेंगे। 18 जुलाई को इस जमीन की नीलामी होगी।