Bhopal News: राजधानी में गृह निर्माण समितियों की करोड़ों रुपए की जमीनों में गड़बड़ी, सहकारिता विभाग ने 480 समितियों की शुरू की जांच

190

Bhopal News: राजधानी में गृह निर्माण समितियों की करोड़ों रुपए की जमीनों में गड़बड़ी, सहकारिता विभाग ने 480 समितियों की शुरू की जांच

 

भोपाल: राजधानी की सैकड़ों गृह निर्माण समितियों में अनियमितताओं को लेकर एक बार फिर बड़ा एक्शन शुरू किया गया है। बताया जा रहा है कि गृह निर्माण समितियों ने गड़बड़झाला करके गैर सदस्यों को प्लॉट बेच दिए हैं। कई सोसायटियों ने पार्क और कम्युनिटी सेंटर की भूमि भी बेच दिया गया है। ऐसे में राजधानी की करीब 480 गृह निर्माण सोसाइटी में प्लॉट आवंटन में गड़बड़ी को लेकर पड़ताल शुरू हो गई है। अधिकांश गड़बड़ी करने वाली गृह निर्माण समितियों का आडिट शुरू हो गया है। इस संबंध में जांच रिपोर्ट दिसंबर तक आने की संभावना है। ऐसे में गड़बड़ी करने वाली संस्थाओं पर नए साल में बड़ा एक्शन हो सकता है। राजधानी में गृह निर्माण समितियों की करीब 400 एकड़ जमीन प्रशासन ले सकता है। इन्हें अधिगृहित करने का काम हो सकता है।

 

*लगातार विवादों के कारण शासन ने बना रखे हैं प्रशासक*

राजधानी की अधिकांश गृह निर्माण सोसायटियों में विवाद की स्थिति है। विवादों के चलते 70 फीसदी समितियों में प्लॉट के आवंटन संबंधी शिकायतें हैं। सहकारिता विभाग के अनुसार जिले में करीब 600 गृह निर्माण समितियां हैं। इनमें से 80 फीसदी यानी 480 सोसाइटी में इसी तरह के विवादों की वजह से प्रशासक नियुक्त किए गए हैं। सोसायटी की अभी जांच की जा रही है। इसमें कई तथ्य सामने आ रहे हैं। अभी कई सोसायटी में खाली जमीनें बची हैं। यदि जमीन सरकार संरक्षण में लेती है, तो बाद में प्रक्रियागत इन जमीनों को मूल रहवासियों के हित में उपयोग किया जाएगा।

इस तरह की गड़बड़ियां आ चुकी हैं सामने, लगातार सामने आती है शिकायतें

– गृह निर्माण समिति में तय सदस्यों की बजाय बाहरी सदस्यों को भूखंड दिए।

– पार्क, मैदान व अन्य उपयोग की जमीनों पर बड़े निर्माण कर दिए गए।

– खाली जमीन का मैरिज गार्डन, कम्युनिटी हॉल व इसी तरह के निर्माण हो गए।