Bhopal News: देर रात हाई प्रोफाइल जुआं अड्डे पर रेड,1.63 लाख नगदी जप्त, 07 आरोपी गिरफ्तार

225

Bhopal News: देर रात हाई प्रोफाइल जुआं अड्डे पर रेड,1.63 लाख नगदी जप्त, 07 आरोपी गिरफ्तार

मुख्य आरोपी एजाज उर्फ वकील निवासी बसुधंरा नगर टीला फरार

भोपाल: भोपाल शहर के पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में होने वाली जुआं सट्टा एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं आपराधिक पर नियंत्रण हेतु एवं आपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये गये हैं।

उक्त ‍दिशा निर्देशों के पालन में श्री पुलिस उपायुक्त जोन 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डी पी सिंह थाना टीला द्वारा जुआरियों सट्टोरियों पर कार्यवाही करने थाना स्तर टीम गठित की गयी।

दिनाँक-18/8/25 मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग वसुधंरा कालोनी के पास गली में स्ट्रीट लाइट की रोशनी में ताश-पत्तों पर रूपयों-पैसों से हार जीत का दाव लगाकर जुआं खेल रहे हैं जिन्हें पकड़ने हेतु थाना टीला की टीम द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताये स्थान पर पहुँचकर देखा. जहां पर स्ट्रीट लाइट की रोशनी में कुछ लोग गुट बनाकर जुंआ खेलते दिखे जिन्हें टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा जिन्होंने अपने नाम क्रमश: (1) संजीव कुमार जैन (2) तहार सिंह राजपूत (3) मनीष चौरे (4) रोशन गौर (5) विवेक शर्मा (6) मो. अशरफ अली बताये जिनके पास से एवं फण्ड से कुल नगदी 1,63,200/रू.रूपये व 52 ताश के पत्ते जप्त किये। जिन्होंने पूछताछ पर अपने कथनों में बताया कि एजाज उर्फ वकील द्वारा जुआ खेलने के लिये फोन द्वारा नर्मदापुरम व अन्य आरोपियों को प्रतिदिन बुलाकर जुआं खिलाकर नाल काटना व झड़ कर अवैध लाभ अर्जित करता था जो भी साथ में जुआं खेल रहा था जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया है।

उक्त गिरफ्तार सातों आरोपियों एवं एजाज उर्फ वकील का कृत्य धारा 13 जुआं एक्ट का पाया जाने से अपराध क्र. 227/25 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न थानों पर अलग अलग अपराध पंजीबद्ध है।

गिरफ्तार आरोपी :-
(1) संजीव कुमार जैन पिता स्व कोमल चंद्र जैन उम्र 41 साल निवासी मनं 127 हाउसिंग बोर्ड कालोनी करोंद निशातपुरा भोपाल,
(2) तहार सिंह राजपूत पिता महेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी गुरू कालोनी बाबई रोड जिला नर्मदापुरम,
(3) मनीष चौरे पिता धनराज चौरे उम्र 33 साल निवासी अंकिता नगर बाबई रोड़ जिला नर्मदापुरम(म.प्र.)
(4) रोशन गौर पिता स्व. उदल सिहं गौर उम्र 30 साल निवासी शोभापुर सुहागपुर जिल नर्मदापुरम (मं.प्र.)
(5) विवेक शर्मा पिता वियावान शर्मा उम्र 36 साल निवासी कालिका नगर जिला नर्मदापुरम (म.प्र.)
(6) मो. अशरफ अली पिता मो. इकराम उम्र 44 साल निवासी मुल्ला कालोनी हाउसिगं बोर्ड निशातपुरा भोपाल
(7) संदीप शर्मा पिता सत्यनारायण शर्मा उम्र 42 साल निवासी नादेड होशंगाबाद हालपता एन-63 संत आशाराम नगर बागसेवनिया भोपाल
फरार आरोपी:- एजाज उर्फ वकील पिता आसिफ अली निवासी मनं 21 बसुधंरा कालोनी थाना
टीलाजमालपुरा भोपाल
आपराधिक रिकार्ड
1. आरोपी मो. अशरफ अली निवासी हाउसिंग बोर्ड निशातपुरा
क्रं. अप.क्रं. धारा थाना
01 805/2022 13 पब्लिंक गेम्बलिंग एक्ट 1976 निशातपुरा
02 118/2008 294,323,506 भादवि हनुमानगंज
03 286/15 13 जुआं एक्ट निशातपुरा
04 227/25 13 जुआं एक्ट टीलाजमालपुरा

1. आरोपी संजीव जैन निवासी हाउसिंग बोर्ड निशातपुरा
क्रं. अप.क्रं. धारा थाना
01 734/2013 13 पब्लिंक गेम्बलिंग एक्ट 1976 निशातपुरा
02 227/25 13 जुआं एक्ट टीलाजमालपुरा
2. आरोपी मनीष चौरे निवासी बाबई रोड़ जिला नर्मदापुरम
क्रं. अप.क्रं. धारा थाना
01 250/2020 294,323,452,506 भादवि बाबई जिला नर्मदापुरम
02 322/2022 294,323,34,341,506 भादवि देहात होशंगाबाद,जिला नर्मदापुरम
03 89/23 13 जुआं एक्ट बाबई जिला नर्मदापुरम
04 227/25 13 जुआं एक्ट टीलाजमालपुरा
3. आरोपी एजाज उर्फ वकील निवासी बसुधंरा नगर टीला
क्रं. अप.क्रं. धारा थाना
01 247/09 294, 506 भादवि टीलाजमालपुरा
02 263/09 341, 506 भादवि टीलाजमालपुरा
03 34/11 147, 148, 149, 294, 307, 323, 427, 506 भादवि टीलाजमालपुरा
04 227/25 13 जुआं एक्ट टीलाजमालपुरा
जप्त मशरूका: – नगदी 1,63,200/रू.रूपये व 52 ताश के पत्ते….

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी टीला निरीक्षक डी.पी.सिंह, उनि बद्रीप्रसाद, साबिर खान, रमेश शर्मा, सउनि मुबारिक खान, झा, प्रआर 1029 जगत सिंह, नरेश कुमार, उदयशंकर पासी, मनीष मिश्रा, नेपालसिंह, राकेश यादव, आर अंकित भार्गव, अनिकेत, महेन्द्र, बाबू खान, दिनेश, अनिल, मुकेश की सराहनीय भूमिका रही ।