Bhopal News: पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर पकड़ा 27.50 लाख का जुआ

Bhopal News: Police jointly took action and caught gambling worth 27.50 lakhs

851

Bhopal News: पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर पकड़ा 27.50 लाख का जुआ

भोपाल: मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के पालन में अवैध सट्टा जुआ पर कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी गिरीश दुबे व मंडी थाना प्रभारी माया सिंह की टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ग्राम मुडला के पास स्थित फार्म हाउस पर रेड मारी गई जिसमें 12 व्यक्ति रुपए पैसों पर हार जीत का दाव लगाते हुए जुआ खेलते हुए पकड़े गए जिनके पास से 27 लाख पचास हजार रुपए नगदी, 16 मोबाइल फोन , तीन चार पहिया वाहन सहित कल 60 लाख का मशरूका बरामद किया गया

IMG 20240609 WA0086

गिरफ्तार आरोपी गण

1 मनोज पिता मदनलाल उम्र 50 साल निवासी नसरुल्लागंज सीहोर

2 बृजेश यादव पिता इंदु सिंह यादव उम्र उन 50 साल निवासी नोसराबाद देवास

3 संदीप दुबे पिता अशोक दुबे उम्र 40 साल निवासी नसरुल्लागंज सीहोर

4 अकाक अली पिता मुस्ताक अली उम्र 38 साल निवासी भानपुर भोपाल

5 प्रवीण शर्मा पिता आर एस शर्मा उम्र 34 साल निवासी भोपाल

6 नासिर कुरेशी पिता ममतु कुरेशी उमर 36 साल निवासी बड़ा दरवाजा आष्टा

7 जोएब पिता अब्दुल सफीक उम्र 38 साल निवासी मक्सी शाजापुर

8 योगेश अग्रवाल पिता लाल कृष्ण अग्रवाल उम्र 44 साल निवासी खिड़कियां छिपावर हरदा

9 नवीन शर्मा पिता रमाशंकर शर्मा उम्र 46 साल निवासी नसरुल्लागंज सीहोर

10 शेर खान पिता इशाक खान उम्र 29 साल निवासी बिछोर थाना घटिया जिला उज्जैन

11 कुरलेश खान पिता यकत खान उम्र 34 साल निवासी बिछोड थाना घटिया जिला उज्जैन

12 इब्राहिम कुरैशी पिता क कुरेशी उमर 55 साल निवासी शिवाजी नगर हबीबगंज भोपाल

 

*अपराधिक रिकॉर्ड*

गिरफ्तार आरोपी नवीन शर्मा पिता रमाशंकर शर्मा उम्र 46 साल निवासी नसरुल्लागंज सीहोर के विरुद्ध प्रारंभिक जांच में थाना आष्टा एवं थाना रेहटी मैं पूर्व में जुऐ सट्टे के अपराध होना पाया गया है।

सराहनीय भूमिका

सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत, निरीक्षक गिरीश दुबे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक माया सिंह थाना प्रभारी मंडी उप निरीक्षक मनोज मालवीय , सउनि सुभाष यति प्रधान आरक्षक महेंद्र मेवाड़ा प्रधान आरक्षक पंकज यादव प्रधान आरक्षक महेंद्र रविदास प्रधान आरक्षक राजेश तिवारी आरक्षक चंद्रभान सेन आरक्षक सतीश आरक्षक संदीप मेवाड़ा आरक्षक दिलीप आरक्षक विष्णु भगवान की सराहानीय भूमिका रही।