Bhopal News: PWD के रिटायर्ड प्रमुख अभियंता को बनाया सड़क विकास निगम का तकनीकी सलाहकार

2501

Bhopal News: PWD के रिटायर्ड प्रमुख अभियंता को बनाया सड़क विकास निगम का तकनीकी सलाहकार

भोपाल: PWD के सेवानिवृत्त प्रमुख अभियंता अखिलेश अग्रवाल को मप्र सड़क विकास निगम में तकनीकी सलाहकार पद के लिए चुन लिया गया है।

IMG 20220210 WA0058

वे संविदा पर इस पद के लिए अपनी सेवाएं देंगे। यह नियुक्ति फिलहाल एक वर्ष के लिए होगी। गौरतलब है कि अखिलेश अग्रवाल ने लंबे समय तक PWD में ईएनसी के रूप में विभाग को अपनी सेवाएं दी थी।

Also Read: प्रधानमंत्री के भाई को शादी में बुला कर चर्चित हुआ राठौर परिवार अब प्रशासन के निशाने पर

अग्रवाल का चयन प्रतियोगिता के आधार पर हुआ है। इस पद के लिए उन्होंने बाकायदा साक्षात्कार दिया है। उम्मीद की जाती है कि सड़क विकास निगम को अग्रवाल के अनुभव से और निखारा जा सकेगा।