Bhopal News: स्कूलों में अध्यापन का समय बदला
भोपाल: दिन के तापमान में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह ने स्कूल के अध्यापन के समय में बदलाव किया है।
इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि भोपाल जिले के सभी स्कूलों में अध्यापन का समय अब सुबह 7:00 से दोपहर 12:30 के मध्य रखा जाना नियत किया गया है। आदेश में बताया गया है कि दोपहर 12:30 बजे के बाद स्कूल में अध्यापन कार्य होने से छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए आदेश जारी किया गया है।
आदेश में यह भी बताया गया है कि यह आदेश जिले के अंतर्गत संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध सभी शालाओं पर तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।
परीक्षाएं एवं मूल्यांकन का कार्य निर्धारित समय अनुसार यथावत रहेगा।