
Bhopal News: हरियाणा-दिल्ली की हाईरेंज शराब भोपाल में खपा रहा था आरोपी, पड़ताल में जुटा आबकारी अमला, 21 लाख की अवैध शराब जप्त
आरोपी महिला से लगातार पूछताछ जारी, सूचना के बाद अन्य स्थानों पर भी होगी कार्रवाई
भोपाल. शहर के तलैया इलाके में धार्मिक स्थल के पास मकान में मां-बेटे ने अवैध शराब गोदाम बना रखा था, जहां से दोनों करीब छह महीने से तस्करी कर रहे थे। जब इसकी भनक आबकारी विभाग की टीम को लगी, तो अमले ने दबिश देते हुए शराब के महंगे ब्रांड की 98 पेटियां बरामद की गई हैं। इस दौरान टीम पर घर में मौजूद तस्कर ने श्वान छोड़ दिया था, जिससे आबकारी अधिकारी घबरा गए और पीछे हटने लगे। लेकिन कंट्रोलर ने हिम्मत दिखाते हुए टीम सहित घर में दबिश देते हुए मां को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बेटा फरार हो गया था। अब आबकारी अमला इस मामले में पड़ताल कर रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब कैसे भोपाल लेकर आए।
सूत्रों के अनुसार करीब 21 लाख रुपए की महंगी जब्त शराब में न तो होलोग्राम है और न ही एमपी एक्ससाइज डिपार्टमेंट की सील। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि हाईरेंज की शराब हरियाणा-दिल्ली या अन्य राज्य से लाकर भोपाल में खपाई जा रही थी। हालांकि मुख्य आरोपी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के बाद यह मामला पूरी तरह से साफ होगा।
जिला आबकारी कंट्रोलर रामगोपाल भदौरिया ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि तलैया के गिन्नौरी मोहल्ला में एक धार्मिक स्थल के पास घर से महंगे ब्रांड की शराब हर दिन अवैध रूप से बेची जा रही है। इस सूचना की पुष्टि करवाने के लिए टीम को मौके पर भेजा गया तो पता चला कि आदतन तस्कर राहुल यादव के घर से अवैध शराब की तस्करी हो रही है। आरोपी ने अमले का पालतू श्वान को छोड़ दिया और मौका पाकर वहां से फरार हो गया। हालांकि बाद में श्वान को शांत कर घर में टीम सहित दबिश दी, जहां से शराब के महंगे ब्रांड की 98 पेटियां यानी करीब 21 लाख रुपए का माल बरामद की है। मौके से शराब तस्कर राहुल यादव फरार हो चुका था, उसकी मां गायत्री यादव को टीम ने पकड़ लिया है। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मां से पूछताछ की जा रही है।





