Bhopal News: जनप्रतिनिधियों की हरी झंडी के बाद ही फाइनल होगा नई 5 तहसीलों का खाका

- राजधानी में इसके पहले दो बार सामने आ चुका है प्रस्ताव, विधायकों की नाराजगी के कारण दोनों बार प्रस्ताव हुए खारिज

235

Bhopal News: जनप्रतिनिधियों की हरी झंडी के बाद ही फाइनल होगा नई 5 तहसीलों का खाका

भोपाल:  राजधानी में छह साल बाद एक बार फिर नई तहसीलों के गठन को लेकर तेजी से काम शुरू हो गया है। हालांकि इसके पहले दो बार यह प्रस्ताव लाया गया, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों यानी विधायकों की रजामंदी नहीं होने के कारण ये प्रस्ताव निरस्त कर दिए गए हैं। ऐसे में इस बार प्रशासन शहर में पांच नई तहसीलों का ड्राफ्ट बनाकर पहले विधायकों के सामने रखेंगे। कौन-कौन से गांव इसमें जोड़े जा रहे हैं और किन-किन गांवों व राजस्व सर्किलों को हटाया जा रहा है। इसकी जानकारी के बाद जब जनप्रतिनिधियों की हरी झंडी होगी, तो यह प्रस्ताव फाइनल करके राज्य शासन को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। पांच नई तहसीलों के गठन से करीब 2500 से ज्यादा कॉलोनियों को फायदा होगा।

विभागीय सूत्रों की मानें तो जिले में तीन यानी हुजूर, कोलार और बैरसिया तहसील संचालित हैं। अब नए प्रस्ताव के तहत संत हिरदाराम नगर, एमपी नगर, टीटी नगर, गोविंदपुरा और पुराना भोपाल तहसील के गठन को लेकर कवायद जारी है। इस प्रस्ताव को फाइनल करने के लिए तेजी से काम चल रहा है। तहसील प्रस्ताव को लेकर तीन बैठकें हो चुकी हैं। सब कुछ ठीक रहा, तो 31 दिसंबर 2025 से पहले इन तहसीलों का पुनर्गठन पूरा हो जाएगा। गौरतलब है कि करीब छह साल पहले कोलार तहसील का गठन किया गया था। इसके बाद से यह प्रस्ताव अमल नहीं हो पाया है।

*कोलार तहसील* 

यहां 60 गांव और 23 पटवारी हल्के हैं। इसमें से 3 गांव शाहपुरा, बावड़िया कला और बाग सेवनिया को हटाया जाएगा। चंदनपुरा, मेंडोरा, रातीबड़, जमुनिया कलां, अमझरा, बगरौदा, कढ़ैयाजाट कुल सात नए हल्के में 23 नए गांव जुड़ जाएंगे। इस तरह यहां 80 गांव और 27 पटवारी हल्के रहेंगे।

*हुजूर तहसील*

यहां 75 हल्के में 195 गांव हैं, जिसमें 23 हल्के के 60 गांव हटाए जाएंगे। जिससे यहां 52 हल्कों के 135 गांव बचेंगे। यहां से जिन हल्कों को हटाया जाएगा, उनमें भौरी, चंदूखेड़ी, खजूरी सड़क, आदमपुर छावनी, लांबाखेड़ा सहित अन्य हल्कों के गांवों को हटाया जाएगा।

*प्रस्तावित संत हिरदाराम नगर तहसील* 

यहां सात हल्के और 17 गांव हैं। दो हल्के पलासी और बड़वई को हटाया जाना है, जिसमें पांच गांव पलासी, रुसल्ली, निशातपुरा, जमालपुरा, बड़वई शामिल हैं। इधर चार नए हल्के जोड़े जाएंगे, जिसमें 11 नए गांव आएंगे। जिससे टोटल हल्के आठ और गांव की संख्या 20 हो जाएगी।

*प्रस्तावित गोविंदपुरा तहसील* 

यहां 9 हल्के के 19 गांव हैं। छह हल्के के 16 गांव जुड़ेंगे, जिससे यहां 15 हल्के में 33 गांव हो जाएंगे।

*प्रस्तावित एमपी नगर तहसील* 

यहां 4 हल्के और 8 गांव हैं। इसमें सात हल्के जोड़े जाएंगे: बावड़िया कला, बाग सेवनिया, कोलुआ खुर्द, बिलखिरिया, बैरागढ़ सांकल, आदमपुर छावनी। इसमें 14 गांव शामिल हैं। जिससे 11 हल्के और 22 गांव हो जाएंगे।

*प्रस्तावित टीटी नगर तहसील* 

यहां सात हल्के और 16 गांव हैं। एक हल्का चंदनपुरा हटाया जा रहा है, जिसमें तीन गांव चंदनपुरा, खुदागंज, छावनी को हटा दिया जाएगा। पांच हल्के के सात गांव बरखेड़ी बाजयाफ्त, बरखेड़ा नाथू, मालीखेड़ी, रोलूखेड़ी, कलखेड़ा, नीलबड़, मुगालिया छाप हैं। जिससे कुल 11 हल्कों में 20 गांव हो जाएंगे।