Bhopal News: ASI सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

1167
Nurse Suspend

Bhopal News: ASI सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

भोपाल: भोपाल जिले में थाना रातीबड़ में पदस्थ ASI सहित तीन पुलिसकर्मियों को पुलिस उपायुक्त zone-1 साई कृष्णा ने सस्पेंड कर दिया है।

इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि थाना रातीबड़ में पदस्थ कार्यवाहक उप निरीक्षक विजय सिंह कलचुरी को थाने पर पंजीबद्ध अपराधों की विवेचना हेतु की गई केस डायरियों की समीक्षा पर उनके द्वारा की जा रही विवेचना निम्न स्तर की पाई गई। अपराधों को अधिक समय से लंबित रखकर विवेचना कार्य में रुचि प्रदर्शित नहीं की गई। इसी थाने में पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सूर्य प्रकाश पांडेय और आरक्षक आलोक तिवारी को भी कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है।

WhatsApp Image 2022 12 05 at 8.20.26 PM 1

इन तीनों को फिलहाल पुलिस उपायुक्त जोन 1 के कार्यालय में अटैच किया गया है।
निलंबन अवधि में तीनों को नियमानुसार वेतन भत्ते प्राप्त करने की पात्रता होगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रातीबड़ थाने में राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते दो दिन पहले ही टीआई ने थाना छोड़ दिया था।