Bhopal News: मैनिट परिसर में बाघ, मचा हड़कंप, क्लासेस सस्पेंड
भोपाल: भोपाल के नेशनल मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनिट परिसर में कल रात एक बाघ के घुसने से नौबत यहां तक आ गई कि इंस्टिट्यूट को यह एडवाइजरी जारी करना पड़ी कि क्लासेस आगामी आदेश तक सस्पेंड रहेगी। एडवाइजरी में इसी के साथ छात्रों को हॉस्टल से बाहर नहीं निकलने की हिदायत भी दी गई है।
दरअसल कल रात बाघ के दिखने के बाद पूरे मेरिट परिसर में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिसर में ही बाघ ने गाय के बछड़े का शिकार भी किया और एक अन्य गाय को पंजा भी मारा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 3:00 बजे तक वन विभाग और पुलिस की टीम बाघ की सर्चिंग में जुटी रही। बता दें कि यह वही बाघ लगता है जो पिछले दिनों वाल्मी परिसर में भी देखा गया था और जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि वन अधिकारियों ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है।
कुछ छात्रों के अनुसार कलियासोत नदी के आसपास कल रात 8 बजे बाघ देखा गया था। सबसे पहले छात्रों ने तत्काल प्रबंधन को सूचना दी। प्रबंधन ने वन विभाग को सूचित किया। इसी बीच वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाघ के बारे में अभी कोई कंफर्म नहीं हुआ है। हमारी टीम मैनेजर परिसर में मौजूद है।