Bhopal News: हमीदियाअस्पताल अधीक्षक का तुगलकी फरमान, चाय पर चर्चा प्रतिबंधित

699

Bhopal News: हमीदिया अस्पताल अधीक्षक का तुगलकी फरमान, चाय पर चर्चा प्रतिबंधित

Bhopal: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में अब कर्मचारी आपस में चर्चा नहीं कर सकते और ना ही साथ में चाय पी सकेंगे। यह तुगलकी आदेश हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ दीपक मरावी ने बकायदा लिखित में जारी किया है।
दरअसल भोपाल के हमीदिया अस्पताल में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी लंच टाइम के दौरान साथ में बैठकर चर्चा करते थे और चाय पीते थे। अब इस पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

27 02 2022 indore airport naidunia 1

इस आदेश के बाद हमीदिया प्रबंधन पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि यह आखिर तानाशाह आदेश कैसे हुआ है। क्या कर्मचारी और अधिकारी एक दूसरे से मिलकर बात नहीं कर सकते, चाय नहीं पी सकते।

आदेश में साफ लिखा हुआ है कि अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि अपने कार्य समय में अपने शाखा में ही उपस्थित रहे तथा कार्यालय के बाहर अनैतिक रूप से खड़े नहीं रहे। बाहर बैठकर वार्तालाप ना करें। किसी अन्य शाखा में बिना कारण तथा बिना किसी कार्य के अतिरिक्त ना बैठे। यदि कोई कर्मचारी कार्यालय में बाहर खड़ा पाया गया, कार्य के समय बाहर समूह बनाकर चाय पीते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

किसी अन्य शाखा में अनुचित बैठा पाया जाना भी नियम विरुद्ध बताया गया है।

बता दें कि हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ दीपक मरावी पहले भी कई मामलों में विवादास्पद रहे है। पिछले कार्यकाल के दौरान वर्ग विशेष की महिलाओं पर सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट करने के मामले में विवादों में आ चुके हैं। यही नहीं अस्पताल में मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फरमान जारी कर चुके हैं।

डॉक्टर मरावी द्वारा जारी इस तुगलकी फरमान का विरोध कर्मचारी अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह आदेश लगातार जारी रहता है या निरस्त होता है या इसमें कोई संशोधन होता है?