भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नागरिकों को 12 मई से पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर भोपाल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि शहर की 30 से 35 फीसदी आबादी प्रभावित होगी।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि 48 घण्टे में काम निपटा लेंगे। इसलिए पहले से पानी स्टोरेज करके रखें।
कमिश्नर ने बताया कि बड़ा तालाब , केरवा, नर्मदा के पानी को डायवर्ट कर कुछ इलाकों में व्यवस्था करेंगे।
30 साल पुरानी पाइपलाइन को बदला जाएगा।
आगामी 2 माह की गर्मी में लोग न हो परेशान इसलिए यह काम किया जा रहा है।
प्रभावित क्षेत्र
अरेरा कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी हबीबगंज, 1100 क्वार्टर, जनता क्वार्टर, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटिनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, जवाहर बाल उद्यान, गिन्नौरी पार्क, मोती मस्जिद, निशातपुरा, वहिदिया टंकी, पिंजोमल टैंक, पुराना बस स्टैंड, बालविहार, काजी कैंप, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा, साउथ टीटी नगर, अंबेडकर नगर, सरस्वती नगर, 25 वीं बटालियन, गीतांजलि कंपलेक्स, संजय कांपलेक्स, शाहपुरा ए बी सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, E7 एक्सटेंशन, गोरा गांव, विशन खेड़ी, सेवनिया गोंड, नीलबड़, शाहपुरा, छावनी, इस्लामपुरा, नदीम रोड, लखेरापूरा में जल सप्लाई प्रभावित होगी।