Bhopal News: अरेरा कालोनी में 8 करोड़ रुपए की लागत से बन रही व्हाइट टॉपिंग की सड़क का काम रोका, बनेगी नये सिरे से ड्रेनेज लाइन

महीने में दो बार की वॉचिंग के बाद भी नजर नहीं आयी व्हाइट टॉपिंग से बन रही सड़कें

206

Bhopal News: अरेरा कालोनी में 8 करोड़ रुपए की लागत से बन रही व्हाइट टॉपिंग की सड़क का काम रोका, बनेगी नये सिरे से ड्रेनेज लाइन

भोपाल। राजधानी में  90 डिग्री के पुल के बाद अब  अरेरा कॉलोनी में 8 करोड़ रुपए की लागत से 3.2 किलोमीटर की सड़कें व्हाइट टॉपिंग टेक्निक से बन रही हैं। 10 नंबर मार्केट की मुख्य सड़क भी बनाई जा रही है, लेकिन इनकी ऊंचाई ज्यादा है। इस वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। इन सड़कों का विरोध होने के बाद अब विभाग ने अरेरा कालोनी में उन जगहों पर सड़कों का काम रोक दिया है जो सड़क से नीचे हो गये थे। अब यहां पर विभाग सड़क के साथ अलग से ड्रेनेज सिस्टम भी विकसित करेगा ताकि सड़कों का पानी घरों में न भरें।

*पीडब्ल्यूडी की वर्किंग पर उठे सवाल*
राजधानी की खराब सड़कों की सही तरीके से निगरानी नहीं होने के कारण अब विभाग की वर्किंग पर ही सवाल उठने लगे हैं। हैरत की बात तो यह है कि विभाग की तरफ से महीने में दो बार शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का दो बार एक्सपर्ट द्वारा निरीक्षण किया जाता है उसके बाद भी इन सड़कों की ऊंचाई बढ़ती रही और किसी की नजर नहीं पड़ी … हैरानी की बात है।

अरेरा कालोनी में तो सड़क ऊंची होने के कारण उसका पानी अब घरों में आने लगा है।  विभाग के ईई रतन सोमकुंवर का कहनाहै कि मकानों के नीचे होने के कारण अब कुछ जगहों पर सड़कों का काम रोका गया है।

*क्या स्थिति है?*
सच तो यह है कि भोपाल में व्हाइट टॉपिंग तकनीक से बनी सड़कों की ऊंचाई 8 से 10 इंच तक बढ़ गई है। चाहे हमीदिया रोड हो या मंदाकिनी चौराहे से जेके रोड, अरेरा कॉलोनी। इसके अलावा रायल मार्केट के पास बनायी गयी सड़क की भी लेवलिंग सही नहीं होने के कारण यह एक्सीडेंट पाइंट बनती जा रही है। इस वजह से रहवासी और राहगीर दोनों ही परेशान हैं। राजधानी में गलत तरीके से बनने वाली सड़कों अब खुलकर विरोध हो रहा है।