Bhopal Police Action : भोपाल पुलिस का कड़ा एक्शन, अपराधियों पर नकेल कसी!
जोन-टू के 172 निगरानीशुदा बदमाशों से डोजियर भराए गए!
Bhopal : लगातार बढ़ रहे अपराधों को रोकने और अपराधियों पर तगड़ा संदेश देने के लिए अब भोपाल पुलिस ने मुहिम शुरू कर दी। इसमें निगरानीशुदा बदमाशों से लिखकर लिया जा रहा है कि वे कहां से पैसा कमाते हैं, उनके खर्च कहां-कहां हो रहे हैं। इसके अलावा अन्य जानकारी को क्रॉस चैक किया जा रहा है। यदि उसने कुछ जानकारी छिपाई तो इसका खुलासा तुरंत हो जाएगा।
इसी के चलते भोपाल के जोन-2 में तमाम थानों के 176 निगरानीशुदा बदमाशों की पुलिस ने डोजियर भरवाए है। जोन 2 के सभी थानों में एक साथ बुधवार रात साढ़े 8 बजे से लेकर साढ़े 9 बजे के बीच सभी निगरानीशुदा बदमाशों को थाने बुलवाया गया। जहां सभी बदमाशों से डोजियर भरवाए गए और उनकी अब तक गतिविधियों की जानकारी ली गई। इसमें पुलिस ये जांच करेगी कि इन बदमाशों ने पिछले कुछ दिनों में कोई वारदात तो नहीं की या किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं थे।
ये होता है डोजियर
निगरानीशुदा बदमाश कितना कमाता है और उसके खर्चे कितने है। वह कहां जाता है किनके साथ रहता है और नौकरी समेत उसकी लाइफ स्टाइल की पूरी जानकारी डोजियर में लिखवाई जाती है। पुलिस को अगर लगता है कि आय से ज्यादा उसके खर्चे है, तो पुलिस उसकी अन्य की जांच करती है कि वो किसी अपराध में तो संलिप्त नहीं है। इसके अलावा जो जानकारी बदमाश देते है उन जानकारियों को भी जांच की जाती है।
जोन-2 : निगरानीशुदा बदमाश
– गोविंदपुरा 24
– पिपलानी 40
– अवधपुरी 6
– एमपी नगर 18
– अयोध्या नगर 8
– अरेरा हिल्स 27
– मिसरोद 17
– बागसेवनिया 32
– कटारा हिल्स 4