लोगों की आंख जलाने वाली कार्बाइड गन को भोपाल पुलिस ने पकड़ा

282

लोगों की आंख जलाने वाली कार्बाइड गन को भोपाल पुलिस ने पकड़ा

भोपाल: राजधानी की बागसेवनिया पुलिस ने कल शाम लोगों की आंखों को जलाने वाले कार्बाइड गन की बड़ी खेप पकड़ी है। सड़क किनारे पटाखों की आड़ में गन बेचने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया और उसके पास से करीब 42 कार्बाइड गन, 29 लाइटर, और 1.5 किलो कैलशियम जब्त किया है।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पुलिस टीम पटाखे बेचने की वालों की चैकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को प्रधान मंडप गार्डन के सामने से एक युवक पटाखा बेचते हुए दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर बचने की कोशिश कर रहा था। संदेह के आधार पर पुलिस ने जब चैकिंग की तो उसके पास रखे बोरे में रखी करीब 42 कार्बाइड गन मिली। इसके अलावा गन को जलाने वाले 29 लाइटर और डेढ़ किलो कैलशियन मिला। जिसे गन में भरकर उसे जलाया जाता है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम 25 वर्षीय भय्यू चौहान बताया, जो कोलार क्षेत्र में रहता है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि भोपाल में इस गन के इस्तेमाल से करीब 150 लोगों की आंखे जल चुकी है। इसके अलावा प्रदेशभर में कई बच्चे अपनी आंखे गंवा चुके हैं।

 

*कोलार की झुग्ग्यिों में बन रही कार्बाइड गन*

बताया गया है कि आरोपी युवक से पूछताछ में बताया कि कोलार क्षेत्र की झुग्गियों में कार्बाइड गन बनाने का काम चलता है, लेकिन वह पुलिस को उन झुग्गियों का पता नहीं बता सका। साथ ही वह लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है, उसने बताया कि उसने रास्ते में पटाखा बेचने वाले लोगों से यह गन खरीदी थी। जिसे वह महंगे दामों पर बेच रहा था। पुलिस का अनुमान है कि इस मामले में बड़ी गैंग का खुलासा हो सकता है, जो कार्बाइड गन बनाकर बेच रहा है।

इसी बीच भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने अस्पताल में जाकर उन मरीजों से भेंट की जिनकी आंखों पर कार्बाइन का असर हुआ है।