ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिये सजने लगा भोपाल, बोट क्लब पर पेविंग ब्लाक, तालाब की सफाई 

127

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिये सजने लगा भोपाल, बोट क्लब पर पेविंग ब्लाक, तालाब की सफाई 

भोपाल। राजधानी में 24-25 फरवरी को होने जा रही पहली इंवेस्टर्स समिट के लिए तैयारियां तेज हो गयी है। इसके चलते बोट क्लब के फुटपाथों पर पेविंग ब्लाक लगाये जा रहे हैं। वहां पर ग्रिल पेंटिंग करवायी जा रही है, नये पौधे लगाये जा रहे हैं। अगले 15 दिन में पूरा शहर बदला-बदला नजर आने लगेगा। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए शहर को संवारने में नगर निगम और पीडब्ल्यूडी मिलकर 12 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं। यहां की सड़कों की भी मरम्मत का काम चल रहा है।

 सड़क और लाइटिंग पर सबसे अधिक खर्च

सबसे ज्यादा खर्च लाईटिंग और सड़कों को सुधारने पर हो रहा है। शहर की सभी सरकारी और हैरिटेज इमारतों पर लाइटिंग होगी। वहीं एयरपोर्ट से लेकर लालघाटी, वीआईपी रोड, पॉलीटेक्निक चौराहा, राजभवन और मंत्रालय के आसपास की सभी सड़कों को संवारा जा रहा है जबकि सेंट्रल वर्ज और साइंड वर्ज पर आकर्षक पौधे लगाए जा रहे हैं।

बोट क्लब पर सुंदरीकरण का काम शुरू

ग्लोबल इनवेस्टर समिट के चलते बोट क्लब के सौन्दर्यीकरण को भी तेज किया गया है। यहां पर समिट में आने वाले मेहमान आएंगे। गत दिवस नगर निगम झील संरक्षण विभाग के एमआइसी मेंबर रवींद्र यति ने निगम के झील संरक्षण प्रकोष्ठ के अधिकारियों के साथ बोट क्लब का निरीक्षण किया था। उन्होंने इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि बोट क्लब में फैली अव्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करें और तालाब की सफाई तेजी से करवाये जिससे इंवेस्टर्स समिट के लिए भोपाल को सुंदर बनाया जा सके।