Bhopal Suicide Case: पत्नी और ‘वो’ से परेशान व्यक्ति ने की आत्महत्या, सल्फास खाकर पहुंचे पिता की कब्र

1207
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Bhopal Suicide Case: पत्नी और ‘वो’ से परेशान व्यक्ति ने की आत्महत्या

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति ने पत्नी और वो, 2 महिलाओं से परेशान होकर सल्फास खा लिया और सीधे पिता की कब्र पर पहुंचकर कहा ‘दोनों महिलाओं से परेशान हो चुका हूं अच्छा है आत्महत्या कर ली जाए’ ।

यही बात अपने सुसाइड नोट में भी बुजुर्ग ने लिखी है। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

भोपाल के शाहजहांनाबाद के 60 वर्षीय असद हाशमी इब्राहिम गंज कोतवाली इलाके पत्नी व दो बच्चों के साथ अपना जीवन यापन कर रहे थे। पिछले कुछ सालों से वे एक अन्य महिला के संपर्क में आए। इसके बाद उनकी परेशानी शुरू हो गई। उनकी दिक्कत यह थी कि वह अन्य महिला के पास जाते तो पत्नी शिकायत करती और पत्नी के पास जाते तो महिला जान खा जाती।

Also Read: Chhatarpur News: फोरलेन पर कार-बाइक भिड़ंत में पिता-पुत्र की मौत 

इन दोनों से परेशान होकर असद ने कल दोपहर में सल्फास खा लिया और कॉल कर बताया कि मैंने सल्फास खा लिया और मैं शाहजहांनाबाद स्थित पिता की कब्र पर हूं।

यह जानकारी मिलते ही परिजन कब्रिस्तान पहुंचे तो असद पिता की कब्र पर बेसुध हालत में पड़े थे। उन्हें हमीदिया अस्पताल लाया गया जहां कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सुसाइड नोट जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।