Bhopal Will Become Most Beautiful City Of The Country: सिक्स लेन की होगी VIP रोड

4 बड़े फ्लाईओवर और रिंग रोड भी बनेंगे

1397

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी ताल-तलैयों के शहर भोपाल को प्रदेश और देश का सबसे सुंदर शहर बनाने की कवायद होंने जा रही है। मेट्रो ट्रेन, वीआईपी रोड, राजा भोज सेतु, सावरकर सेतु, रानी कमलापति आॅर्च सेतु, विश्वस्तरीय रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद अब शहर को और खूबसूरत बनाने बारह बिन्दुओं का प्लान तैयार किया गया है।

भोपाल शहर के बाहर एक रिंग रोड भी तैयार हो रहा है। भोपाल में सीपीए के विघटन के बाद अब राजधानी के विकास के लिए बारह बिन्दुओं का प्लान तैयार किया गया है। इसमें कई फ्लाईओवर, फोरलेन, सिक्स लेन राजधानी में बनाए जाने है। शहर की सड़कों और फ्लाईओवर का निर्माण लोक निर्माण विभाग कराएगा।

बनेंगे रिंग रोड ,ऐलीवेटेड कॉरीडोर- जिन बारह बिन्दुओं पर काम होना है उसमें रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गायत्री मंदिर तक 126 करोड़ रुपए की लागत से एलीवेटेड रोड बनाया जाएगा। इसका निर्माण शुरु हो गया है। इसके बाद बैरागढ़ से 236 करोड़ की लागत से एलीवेटेड कारीडोर बनाया जाएगा।

कोलार रोड का उन्नयन चार लेन रोड और डिवाइडर के साथ किया जाएगा। यहां लगभग पंद्रह किलोमीटर लंबा 138 करोड़ रुपए खर्च कर शानदार बनाया जाएगा। औबेदुल्लागंज से सीहोर के बीच 42 किलोमीटर लंबा रिंग रोड बनाया जाएगा। यह एनएचएआई तैयार कराएग। अयोध्या बायपास पर उपलब्ध जमीन पर सर्विस लेन रोड का निर्माण किया जाएगा। इस काम की मंजूरी मिलना बाकी है। कलिया सोत से भोपाल बायपास के बीच 50 करोड़ की लागत से बारह किलोमीटर लंबा नहर मार्ग तैयार किया जा रहा है।

वीआईपी रोड होगा सिक्स लेन, फोर लेन मार्ग भी बनेंगे-
भदभदा से बड़झिरी के बीच 70 करोड़ की लागत से 13 किलोमीटर लंबा चोर लेन मार्ग बनाया जाएगा। इसके अलावा रेतघाट वीआईपी रोड को सिक्स लेन किया जाना भी प्रस्तावित है।

बनेंगे चार नये फ्लाईओवर-
राजधानी भोपाल में चार बड़े फ्लाईओवर और बनाने का प्रस्ताव है। इसमे शौर्य स्मारक से नूतन कॉलेज तक फ्लाईओवर बनाया जाएगा। करोंद चौराहे पर एक फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाएगा। रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहे और जवाहर चौक तक भी एक फ्लाईओवर बनाया जाएगा। पुराने भोपाल में शाहजहानाबाद , भोपाल टॉकीज, हमीदिया रोड से काली मंदिर तक फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाएगा।

खूबसूरत बगीचे, सेंट्रल वर्ज-
शहर के बाग-बगीचों को भी और सुंदर बनाया जाएगा। सिक्स लेन, फोरलेन सड़कों के सेंट्रल वर्ज पर खूबसूरत पौधे और हरियाली की जाएगी। सड़कों को खूबसूरत लाइटिंग, स्ट्रीट लाईट से सजाया जाएगा। खूबसूरत फुटपाथ बनेंगे और वहां विश्राम के लिए खूबसूरत कुर्सियं, कचरा डालने के लिए अलग से सुंदर डिब्बों की व्यवस्था की जाएगी।