Bhopal Youth is IFS: अक्षत पाण्डेय ने IFS अधिकारी बन मां का सपना पूरा किया

806

Bhopal Youth is IFS: अक्षत पाण्डेय ने IFS अधिकारी बन मां का सपना पूरा किया

बेटे के लक्ष्य पूरा करने के लिए मां ने कॉलेज के टीचिंग जॉब को भी छोड़ा!

भोपाल: भोपाल के युवा अक्षत पांडेय ने पहले प्रयास में IFS -2023 में 29वीं रैंक प्राप्त कर अपनी मां श्रीमती ऋतु पांडेय का सपना पूरा किया।

IMG 20240518 WA0023

श्रीमती पांडेय ने शुरू से ही एक ही लक्ष्य रखा की बेटा बेहतर से बेहतर शिक्षा प्राप्त करे। इसके लिए उन्होंने स्कूल और बी एड कॉलेज की टीचिंग जॉब को भी छोड़ दिया। उनके परिश्रम का परिणाम रहा कि अक्षत शुरू से ही सफलता की सीढ़ी चढ़ता रहा। उसने एनटीएसई, केवीपीवाय की परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही आईआईटी में भी सफलता प्राप्त की। अक्षत ने आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। इसके बाद कुछ दिन प्राइवेट कंपनी में जॉब करने के बाद सिविल सर्विस की तैयारी करना शुरू की।

IMG 20240518 WA0022

अक्षत ने एफकेट की परीक्षा उतीर्ण करने के साथ ही डीआरडीओ की साइंटिस्ट की परीक्षा भी उतीर्ण की। अक्षत पांडेय के पिता राजेश पांडेय मध्य प्रदेश शासन में सफल जनसंपर्क अधिकारी हैं।