इंदौर में नो एंट्री में हुए हादसे के बाद भोपाल की ट्रैफिक पुलिस अलर्ट

208

इंदौर में नो एंट्री में हुए हादसे के बाद भोपाल की ट्रैफिक पुलिस अलर्ट

भोपाल: इंदौर में नो एंट्री में ट्रक लेकर घुसने के बाद हुए हादसे से सबक लेत हुए भोपाल की ट्रैफिक पुलिस अब अलर्ट मोड पर आ गई है। दरअसल इंदौर में एक ट्रक नो एंट्री में घुस गया था। शराब के नशे में ट्रक चलाने वाले ड्रायवर ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया था। जिसमें 3 लोगों की मौत के साथ ही 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसको देखते हुए पुलिस ने शहर के आउटर पर जवानों को तैनात कर निगरानी बढ़ा दी है।

जानकारी के मुताबिक इंदौर की घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को निर्देश किया गया है कि वह नो एंट्री के समय किसी भी वाहन को शहरी सीमा में प्रवेश ना करने दें। ऐसी लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

एक्शन प्लॉन तैयार, आउट तैनात किए जवान

डीसीपी ट्रैफिक जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि इंदौर की घटना को देखते हुए पूरा एक्शन प्लॉन तैयार किया गया है। खास तौर पर आउंटर के क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। जिससे की कोई भी वाहन नो एंट्री के समय में शहरी क्षेत्र में प्रवोश् ना कर सके। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि अगर वह लापरवाही करते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी एसीपी रैंक के अफसरों को सौंपी गई है।

भोपाल में ट्रकों के लिए नो एंट्री का समय

नियमित समय: सुबह 8:00 बजे से रात 10:30 बजे तक भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती है।

विशेष अनुमति: गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र और भेल जैसी जगहों के लिए, भारी वाहनों को कुछ समय के लिए प्रवेश की अनुमति दी जाती है, जैसे कि सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे के बीच होती है।