भुवनभूषण देवलिया राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान जयराम शुक्ल को

1368

भोपाल, प्रतिष्ठित भुवनभूषण देवलिया राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान इस वर्ष वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ल को प्रदान किया जाएगा। अलंकरण समारोह रविवार 6 मार्च को भोपाल में होगा। सम्मान में 11 हजार रूपये नकद, शाल- श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाते हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग होंगे। इस अवसर पर भुवनभूषण देवलिया स्मृति व्याख्यान माला समिति भोपाल के 11 वें वार्षिक व्याख्यान में ‘ पत्रकारिता और राष्ट्रवाद’ विषय पर प्रमुख वक्ता होंगे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश, इंडिया टुडे के पूर्व सम्पादक एवं पूर्व कुलपति श्री जगदीश उपासने, भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्यसभा टीवी के पूर्व निदेशक श्री राजेश बादल। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय एकता समिति के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रमेश शर्मा। विषय प्रवर्तन करेंगे देवलिया जी के शिष्य वरिष्ठ पत्रकार एवं स्वदेश के सलाहकार सम्पादक श्री शिवकुमार विवेक।

आयोजन कोरोनाकाल के ऐहितयात आनलाइन होगा। इससे फेसबुक पर भुवनभूषण देवलिया स्म्रति व्याख्यान माला समिति के पेज पर @deoliasmirti पर जुड़ने का आग्रह समिति ने किया हैं।