Bi-Weekly Superfast Special Train : मुंबई सेंट्रल-भिवानी के बीच द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 5 फेरे लगाएगी!

171

Bi-Weekly Superfast Special Train : मुंबई सेंट्रल-भिवानी के बीच द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 5 फेरे लगाएगी!

जानिए, ये ट्रेन कब, कहाँ से चलेगी और कौन-कौन से स्टॉपेज होंगे!

Mumbai : यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखकर रतलाम मंडल से होकर मुंबई सेंट्रल से भिवानी के मध्‍य ट्रेन (संख्या 09001/09002) मुंबई सेंट्रल-भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल द्विसाप्‍ताहिक ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 5-5 फेरे लगाएगी।

ट्रेन संख्या 09001 मुंबई सेंट्रल-भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल 3 से 17 दिसंबर तक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से 10.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (21.15/21.25, मंगलवार एवं शुक्रवार), मंदसौर (22.35/22.37), नीमच (23.18/23.20, बुधवार एवं शनिवार) एवं चित्‍तौड़गढ़ (1.00/01.05) होते हुए अगले दिन 13.00 बजे भिवानी पहुंचेगी।

इसी तरह, ट्रेन संख्या 09002 भिवानी-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल 4 से 18 दिसंबर तक प्रत्‍येक बुधवार और शनिवार को भिवानी से 14.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़ (3.00/03.05, गुरूवार एवं रविवार), नीमच (3.53/03.55), मंदसौर (4.34/04.36) एवं रतलाम (6.05/06.15) होते हुए अगले दिन 16.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

दोनों दिशाओं से तय स्टॉपेज

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली और चरखी दादरी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी एवं थर्ड एसी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 09001 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।