Big Accident: नहाने के दौरान नदी में डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत

766
Big Accident

Big Accident: नहाने के दौरान नदी में डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत

सतना: सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र के भैसवार गांव में नहाने के दौरान दो बच्चे नदी में डूब गए। जिससे दोनों की मौत ह‍ो गई। दोनों मृतक सगे भाई बताए जा रहे हैं।

हादसे की सूचना के बाद कोठी थाना प्रभारी व पुलिस मौके पर पहुंची है। वही जानकारी अनुसार मृतक गौतम परिवार के नाबालिग बच्चे बताये जा रहे है। दोनों मृतक भाई बताये जा रहे हैं। मृतक बच्चों का नाम आशुतोष गौतम और ज्योति स्वरूप गौतम बताया जा रहा है।

Also Read: Double Murder : दोहरे हत्याकाण्ड का फरार 10 हजार का ईनामी हत्यारा पकड़ाया! 

बच्चे का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

घटना की जानकारी लगने के साथ ही मौके पर पहुंचे मध्य प्रदेश शासन की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सतना विधायक एवं लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा, रैगांव की पूर्व विधायक कल्पना वर्मा ने मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात की और उचित जांच करवाने एवं मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।