

Big Accident At Table Point: गुजरवाडी घाट में 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार, जानिए फिर क्या हुआ?
सातारा: महाराष्ट्र के सातारा जिले के पाटण-सडावाघापूर मार्ग पर गुजरवाडी घाट के ‘टेबल पॉइंट’ पर बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ। कराड के गोळेश्वर निवासी 20 वर्षीय साहिल जाधव अपने चार दोस्तों के साथ प्रसिद्ध उलटा धबधबा (Reverse Waterfall) देखने पहुंचे थे। जब उनके दोस्त फोटो खींचने के लिए कार से नीचे उतरे, साहिल गाड़ी में ही बैठा था। इसी दौरान गीले गवत के कारण कार का टायर फिसल गया और नियंत्रण हटने से गाड़ी करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर गई।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद किंगमेकर एकेडमी के प्रशिक्षणार्थियों और स्थानीय पुलिस ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद साहिल को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और इलाज के लिए कराड के सह्याद्री अस्पताल भेजा गया। राहत की बात रही कि बाकी चार दोस्त कार से बाहर थे, जिससे वे सुरक्षित बच गए।
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में दहशत और चिंता दोनों बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ‘टेबल पॉइंट’ जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और रेलिंग लगाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस निरीक्षक अविनाश कवठेकर ने बताया कि मामले की जांच जारी है और प्रशासन को सुरक्षा उपायों के लिए सिफारिश भेजी जाएगी। प्रशासन की ओर से भी कहा गया है कि जल्द ही पर्यटन स्थलों की सुरक्षा का जायजा लेकर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।