Big Accident in Shivpuri: बुधना नदी में ही मिला एडीपीओ का भी शव
रविवार की रात पिछोर में पदस्थ एडीपीओ राकेश रोशन और एक अन्य कारोबारी शिवम गुप्ता लापता हो गए थे। अगले दिन बुधना नदी में गिरी कार मिली। इसमें मिले शिव की पहचान शिवम के रूप में की गई। एडीपीओ के शव की तलाश जारी थी। अब आज उनका भी शव मिल गया है।
शिवपुरी। एमपी के शिवपुरी में बड़ा हादसा हुआ। यहां कार सवार दो दोस्त उफनती नदी में जा गिरे.पिछोर थानांतर्गत बुधना नदी में मिली एडीपीओ की कार के बाद मंगलवार की दोपहर एडीपीओ का शव भी करीब सात किमी दूर नदी में ही मिल गया। एसडीआरएफ की टीम ने शव बरामद कर मृतक का शव पीएम के लिए भिजवा दिया है।
सोमवार को पुलिस ने कार निकाली तो उसमें व्यापारी शिवम गुप्ता का शव मिल गया लेकिन एडीपीओ राकेश सिंह रोशन नहीं मिले। पुलिस दो दिन से उनकी तलाश कर रही थी तभी मंगलवार को दोपहर में मौके से करीब 5 किमी दूर एक लाश मिली। लाश की शिनाख्त एडीपीओ राकेेशसिंह रोशन के रूप में की गई।
रविवार को जब देर रात तक शिवम गुप्ता घर नहीं लौटे तो उनके परिजनों ने पुलिस को शिकायत की थी। एडीपीओ राकेश सिंह रोशन भी कार सहित गायब थे। सोमवार सुबह बुधना नदी के पुल के पास कार तैरती दिखाई दी थी। कार को क्रेन से बाहर निकाला गया तो अंदर शिवम गुप्ता का शव मिला।
व्यापारी शिवम गुप्ता की बॉडी मिलने के बाद पुलिस एडीपीओ की खोज में जुटी रही। एसडीआरएफ और पुलिस नदी में उन्हें तलाशते रहे। मंगलवार को दोपहर में मनबुली गांव के पास एडीपीओ का शव मिला। पिछोर पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।