Big Accident in Temple : वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत 

देर रात मंगला आरती में भारी भीड़, पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे 

1723

Big Accident in Temple : वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत 

Vrindavan (Mathura) : विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर होने वाली मंगला आरती के समय भारी भीड़ उमड़ी। इस कारण बड़ा हादसा हो गया। भीड़ में दबने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 6 घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के वक्त मंदिर परिसर में जिले के आला अफसर भी मौजूद थे। यहां पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं।

जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर में रात 1.55 बजे मंगला आरती होती है। यह आयोजन साल में एक बार होता है। मंगला आरती के दर्शन के लिए शुक्रवार की रात मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालु पहुंच गए। मंदिर में श्रद्धालुओं की क्षमता से कई गुना अधिक लोग होने के कारण भीड़ का दबाव बढ़ गया। इसी दौरान मंदिर के गेट नंबर एक और चार पर भीड़ के दबाव के चलते दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

IMG 20220820 WA0002

हादसे में नोएडा सेक्टर 99 निवासी महिला निर्मला देवी पत्नी देव प्रकाश और रुक्मणि बिहार कॉलोनी निवासी और मूल निवासी जबलपुर के राम प्रसाद विश्वकर्मा (65) की मौत हुई है। परिजनों ने शवों को पोस्टमार्टम नहीं कराया। परिजन शनिवार की सुबह शवों को लेकर घर चले गए।

बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव के चलते पहले भी हादसे हो चुके हैं। होली के दौरान एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई थी। इससे पूर्व फरवरी 2022 में गाजियाबाद निवासी श्रद्धालु की मौत भी भीड़ के दबाव में हुई थी। इन हादसों के बाद भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया। जन्माष्टमी पर भीड़ नियंत्रण के इंतजाम फेल हो गए।

आला अफसर उस समय मौजूद

जिस समय हादसा हुआ उस समय डीएम, एसएसपी , नगर आयुक्त सहित भारी पुलिस बल मौजूद था। हादसा होते ही पुलिस और निजी सुरक्षाकर्मियों ने बेहोश हो रहे श्रद्धालुओं को मंदिर से निकालना शुरू कर दिया। इस हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं को वृंदावन के राम कृष्ण मिशन, ब्रज हेल्थ केयर और सौ शैय्या अस्पताल भेजा गया।